IPL 2019 Qualifier 1 MI vs CSK: मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स मैच प्रीव्यू, लाइव स्ट्रीमिंग, प्लेइंग 11

IPL 2019 Qualifier 1 MI vs CSK
आईपीएल 2019 के पहले क्वालीफायर में 7 मई (मंगलवार) को टेबल-टॉपर्स मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स एक दूसरे के आमने सामने होगी। इस टूर्नामेंट में ये दोनों टीमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में रहे हैं और दोनों टीमों की नजरें अपने चौथे आईपीएल खिताब जीतने पर होगी। मुंबई और चेन्नई ने सबसे ज्यादा तीन-तीन बार आईपीएल का खिताब जीता है।
रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स पर अपनी जीत के बाद मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। जबकि सीएसके को किंग्स इलेवन पंजाब से अपने आखिरी ग्रुप चरण के मुकाबले हारने के बाद दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। दोनों टीमें इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी हालांकि हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा।
मुंबई इंडियंस की ओर अबतक बल्लेबाजी में क्विंटन डी कॉक और हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया है। जबकि गेंदबाजी में टीम के पास लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह के रूप में दो वर्ल्ड क्लास गेंदबाज है। वहीँ दूसरी ओर एमएस धोनी के चमत्कारी अगुवाई में सीएसके कुछ भी कर सकती है।
मुंबई बनाम चेन्नई रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स ने अबतक 28 बार एक-दूसरे का मुकाबला किया है। मुंबई 16 मैचों में विजयी रहा है, जबकि सुपर किंग्स 12 मैच जीतने में सफल रही है। इस सीजन में चेन्नई के खिलाफ मुंबई ने दोनों मैच जीते हैं पहले मैच में मुंबई ने चेन्नई को 37 रन से हराया था जबकि दूसरे मैच में 46 रन से चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा था।
Match Details:
मैच: मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, क्वालीफायर 1
डेट: मंगलवार, 7 मई 2019
समय: रात 7:30 बजे से
स्थान: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग: हॉटस्टार
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ध्रुव शौरी, डीजे ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, मिचेल मैक्लेनाघन, राहुल चाहर, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS