IPL 2019 Qualifier 2 CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच प्रीव्यू, लाइव स्ट्रीमिंग, और प्लेइंग 11

IPL 2019 Qualifier 2 CSK vs DC
आईपीएल 2019 (IPL 2019) का दूसरा क्वालीफायर 10 मई (शुक्रवार) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच विशाखापत्तनम के डॉ वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इस मैच के विजेता का सामना 12 मई को फाइनल में मुंबई इंडियंस से होगा।
सीएसके ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहला क्वालीफायर मैच गंवा दिया जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को एलिमिनेटर मैच में दो विकेट से हराया। ग्रुप स्टेज में दोनों टीमें ने नौ मैच जीते और पांच हारे लेकिन सीएसके नेट पॉइंट रेट के आधार पर आईपीएल पॉइंट्स टेबल में दिल्ली से एक पायदान ऊपर दूसरे स्थान पर रही।
इस सीजन दिल्ली एक संतुलित टीम रही है। उनकी ओर से शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत लगातार रन बनाए हैं। लेकिन दूसरी ओर सीएसके एमएस धोनी पर ही निर्भर रही है। सीएसके चाहेगा कि उनका शीर्ष क्रम कम से कम इस महत्वपूर्ण मैच में अच्छा प्रदर्शन करे। शुक्रवार को होने वाले मैच से पहले आइए दोनों टीमों संभावित प्लेइंग इलेवन, हेड-टू-हेड आंकडें और मैच से जुड़ी सारी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
चेन्नई बनाम दिल्ली हेड टू हेड रिकॉर्ड
चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अबतक 20 मैच खेले गए हैं। जिसमें सीएसके ने 14 मैचों में जीत हासिल की हैं, जबकि दिल्ली 6 मैच जीतने में कप्यब रहे हैं। चेन्नई ने तीन बार आईपीएल खिताब जीता है जबकि दिल्ली कभी भी इसे जीतने में कामयाब नहीं रही है। जब ग्रुप चरण में ये टीमें एक-दूसरे से भिड़ी, तो सीएसके ने दोनों मैचों में जीत हासिल की थी।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी निगाहें
शिखर धवन
भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के लिए अबतक यह सीजन शानदार रहा है। उन्होंने 15 मैचों में 503 रन बनाए हैं। धवन ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ इस साल दिल्ली की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वर्ल्ड कप से पहले धवन का यह शानदार फॉर्म टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। इस अहम मैच में भी धवन से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
महेन्द्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपरकिंग्स के 'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी इस साल शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने 13 मैचों में 135 की औसत से औसत से 405 रन बनाए हैं। वह सीएसके के लिए प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं और उनका लक्ष्य इस साल के आईपीएल के फाइनल में भी जगह बनाने पर होगी।
IPL 2019 Qualifier 2 CSK vs DC Match Details
दिनांक: 10 मई 2019, शुक्रवार
स्थान: एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम
समय: रात 7:30 बजे से
लाइव स्ट्रीमिंग: सीएसके बनाम दिल्ली मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 पर अंग्रेजी कमेंट्री और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर हिंदी कमेंट्री होगी। Hotstar ऐप पर सीएसके बनाम दिल्ली 2019 आईपीएल मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम उपलब्ध रहेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपरकिंग्स: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, मुरली विजय, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान & विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर।
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान) , ऋषभ पंत, कॉलिन मुनरो, शेरफेन रदरफोर्ड, अक्षर पटेल, किमो पॉल, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट, इशांत शर्मा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS