IPL 2019: कोहली से बहस के बाद अंपायर लॉन्ग ने दरवाजा तोड़ा, जुर्माने के बाद अब मिल सकती है ये बड़ी सजा

IPL 2019: कोहली से बहस के बाद अंपायर लॉन्ग ने दरवाजा तोड़ा, जुर्माने के बाद अब मिल सकती है ये बड़ी सजा
X
IPL 2019: हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए मैच के बाद अंपायर नाइजिल लॉन्ग मुसीबत में फंस गए हैं। जुर्माने के बाद अब बीसीसीआई उनपर कोई बड़ा फैसला ले सकती है।

IPL 2019 RCB vs SRH

हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए मैच के बाद अंपायर नाइजिल लॉन्ग मुसीबत में फंस गए हैं। मैच के दौरान नो-बॉल विवाद के बाद उन्होंने अंपायर के कमरे के दरवाजे को लात मारकर तोड़ दिया था।

दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी के दौरान आखिरी ओवर में अंपायर लॉन्ग ने उमेश यादव के एक गेंद को नो-बॉल दे दिया जबकि टीवी रिप्ले में साफ देखा गया कि उमेश का पैर क्रीज के अंदर ही था। हालांकि अंपायर अपने फैसले पर डटे रहे। जिसके बाद आरसीबी कप्तान विराट कोहली और उमेश यादव का अंपायर के साथ काफी बहस भी हुई।

मैच खत्म होने के बाद अंपायर नाइजिल लॉन्ग गुस्से में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का अंपायर के कमरे का दरवाजा भी तोड़ दिया। आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के जुर्म में नाइजिल लॉन्ग को केएससीए के अधिकारियों को क्षतिपूर्ति के रूप में 5000 रूपए जुर्माना भी देना पड़ा।

इतना ही नहीं कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने इस मामले में भारतीय बोर्ड से अंपायर नाइजिल लॉन्ग को आईपीएल 2019 के फ़ाइनल से भी बाहर करने की मांग की। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हालांकि एलीट ग्रुप के मेंबर लॉन्ग को हैदराबाद में 12 मई को आईपीएल 2019 के फाइनल से हटाना संभव नहीं है।

बता दें कि आईपीएल 2019 के मौजूदा सीजन में अंपायरिंग का स्तर बहुत खराब रहा है। अंपायरों को लगातार खराब निर्णय के लिए दोषी ठहराया गया है। विवादास्पद फैसलों के कारण कोहली, रोहित शर्मा और यहां तक ​​कि एमएस धोनी जैसे स्टार खिलाड़ी भी अंपायरिंग से काफी नाराज देखे गए।

बतातें चले कि इंग्लैंड के रहने अंपायर नाइजिल लॉन्ग ने 56 टेस्ट, 123 वनडे और 32 टी20I मैचों में अंपायरिंग किया है और 30 मई से शुरू होने वाले आगामी आईसीसी विश्व कप में भी अंपायरिंग करेंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story