BCCI की शीर्ष परिषद की मीटिंग में इन 11 मुद्दों पर होगी चर्चा, ICC से कर छूट का मुद्दा भी होगा अहम्

बीसीसीआई की अपैक्स कौंसिल की मीटिंग शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए आयोजित होगी, जिसमे कई अहम् मुद्दों पर चर्चा होने वाली है। बीसीसीआई की मीटिंग में आईपीएल 2020 के आयोजन, टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी में कर छूट के साथ घरेलु क्रिकेट पर अहम् फैसले लिए जाएंगे, खबर के मुताबिक बीसीसीआई के लिए सबसे बड़ी समस्या घरेलु क्रिकेट में बदलाव करने को लेकर ही है।
बीसीसीआई की मीटिंग में क्रिकेट फैंस को आईपीएल 2020 के आयोजन के एलान का इंतजार है, लेकिन बीसीसीआई शायद ही टी20 वर्ल्ड कप 2020 के स्थगित के फैसले से पहले उस पर कोई फैसला सुनाए। हालांकि बीसीसीआई मीटिंग में आईपीएल 2020 को लेकर खाका तैयार करने का एलान कर सकता है, क्योंकि अभी आईपीएल 2020 के आयोजन पर कोई स्पष्ट फैसला नहीं लिया जा सकेगा। आईसीसी की मीटिंग अगले हफ्ते सोमवार को होगी, जिसमे वर्ल्ड कप 2020 को स्थगित करने का फैसला सुनाना लगभग तय माना जा रहा है।
घरेलु क्रिकेट पर होगी चर्चा
BCCI के सबसे बड़ा काम घरेलु क्रिकेट के ढांचे को तैयार करना है, क्योंकि इसमें U23 पुरुष, सीनियर पुरुष, जूनियर टीम, सीनियर महिला क्रिकेट टीम, अंडर 19 महिला, U23 महिला टीम के टूर्नामेंट शामिल है, इनमे सैंकड़ों की संख्या में मैच आयोजित होने हैं। हालांकि बीसीसीआई घरेलु क्रिकेट में मैचों की संख्या कम करने पर विचार कर रहा है, लेकिन फिर भी बोर्ड के लिए इन सभी टूर्नामेंट के लिए ढांचा तैयार करना थोड़ा मुश्किल काम है।
खबर के अनुसार विजय हजारे, सैयद मुश्ताक अली, दलीप ट्रॉफी में किसी टूर्नामेंट के आयोजन को रद्द भी किया जा सकता है कि, क्योंकि कोरोना के बीच समय की बर्बादी बहुत हो चुकी है। T20 वर्ल्डकप 2021 की मेजबानी हेतु गवर्नमेंट से कर छूट प्रमाण पत्र हासिल करना भी एजेंडा में शीर्ष पर होगा क्योंकि, ICC की मीटिंग भी सोमवार को होनी है।
शुक्रवार को होने वाली बोर्ड की मीटिंग में इन एजेंडों पर चर्चा होगी -
• आईपीएल 2020
• इंग्लैंड के विरुद्ध घरेलू सीरीज का शेड्यूल फरवरी 2021 के लिए तय करना
• डोमेस्टिक क्रिकेट कार्यक्रम
• BCCI और IPL के डिजिटल प्लेटफार्म के कॉन्ट्रैक्ट में विस्तार
• भारत में T20 वर्ल्डकप की मेजबानी के लिए अनिवार्य कर छूट प्रमाण पत्र
• राहुल जोहरी के इस्तीफे के बाद नए CEO के चयन की प्रक्रिया
• BCCI में स्टाफ की नियुक्ति
• बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट अकेडमी सुविधा
• बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में प्रशासनिक गड़बड़
• ड्रेस कॉन्ट्रैक्ट के लिए निविदा पर चर्चा।
• पूर्वोत्तर राज्यों को भुगतान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS