IPL 2020 Auction Date : 19 दिसंबर को होगी आईपीएल के खिलाड़ियों की नीलामी, जानिए किस टीम के पर्स में कितने रुपए

IPL 2020 Auction Date : 19 दिसंबर को होगी आईपीएल के खिलाड़ियों की नीलामी, जानिए किस टीम के पर्स में कितने रुपए
X
IPL 2020 Auction Date : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण यानि आईपीएल 2020 (IPL 2020 Auction) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को होगी। आईपीएल 2019 के लिए फ्रेंचाइजियों को टीम तैयार करने के लिए 82 करोड़ रुपये दिए गए थे, वहीं 2020 सीजन के लिए 85 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

IPL 2020 Auction Date इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण यानि आईपीएल 2020 (IPL 2020 Auction) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को होगी। पिछले साल के विपरीत बीसीसीआई ने इस बार नीलामी कोलकाता में आयोजित करने का फैसला किया है। आईपीएल 2020 से पहले एक मिनी नीलामी आयोजित की जाएगी। ईएसपीएन क्रिकइन्फो ESPNCricinfo के अनुसार खिलाड़ियों का ट्रेडिंग विंडो 14 नवंबर को बंद हो जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल की सभी 8 फ्रेंचाइजी को ट्रेडिंग विंडो की अंतिम तिथि के बारे में बता दिया गया है।

आईपीएल 2019 के लिए फ्रेंचाइजियों को टीम तैयार करने के लिए 82 करोड़ रुपये दिए गए थे, वहीं 2020 सीजन के लिए 85 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसके अलावे हर फ्रेंचाइजी को 3 करोड़ रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे और टीमों को उन पैसे का उपयोग करने की भी अनुमति दी जाएगी जो पिछले आईपीएल नीलामी के दौरान खर्च नहीं किए गए थे।


आईपीएल 2020 की नीलामी के लिए दिल्ली कैपिटल्स के पास सबसे ज्यादा 8.2 करोड़ रुपए उपलब्ध रहेंगे। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के पास 7.15 करोड़ रुपए, कोलकाता नाइटराइडर्स के पास 6.05 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद के पास 5.3 करोड़ रुपए, किंग्स इलेवन पंजाब के पास 3.7 करोड़ रुपए, रॉयल चैलेंजर्स के पास 1.7 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स के पास 3.2 करोड़ और मुंबई इंडियंस के पास 3.05 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध रहेगी।

आर अश्विन को साइन करने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के साथ दिल्ली कैपिटल्स की बातचीत भी जारी है। अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2018 की नीलामी में 7.6 करोड़ रुपये में साइन किया था और उन्होंने इस साल के आईपीएल संस्करण में 14 मैचों में फ्रेंचाइजी का नेतृत्व किया और 15 विकेट झटके। मेंटर सौरव गांगुली आर अश्विन को साइन करने में रुचि दिखा रहे हैं। बता दें कि आईपीएल 2020 की शुरुआत अप्रैल में हो सकती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story