पैट कमिंस की एक विकेट साढ़े 7 करोड़ की, ग्लेंन मैक्सवेल के एक रन की कीमत जानकार रह जाओगे दंग

आईपीएल 2020 में सभी टीमें अपने आधे सफर को पूरा कर चुकी है, सभी टीमों ने 7-7 मैच खेल लिए हैं। आईपीएल 2020 में अब टीमों की स्थिति लगभग साफ होने लगी है कि किस टीम में कौन प्लेयर बाजी मार सकते हैं। वहीं कुछ प्लेयर्स उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे हैं, और जितनी उम्मीद उनसे लगाई जा रही थी अभी तक के खेल में तो उनका प्रदर्शन वैसा बिलकुल भी नहीं रहा है।
ऐसे ही प्लेयर्स में शामिल है कोलकाता नाइट राइडर्स के पैट कमिंस और किंग्स XI पंजाब के बल्लेबाज ग्लेंन मैक्सवेल। मैक्सवेल और पैट कमिंस का प्रदर्शन अभी तक उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। चलिए जानते हैं कि ग्लेंन मैक्सवेल की आईपीएल प्राइस मनी और पैट कमिंस की प्राइस मनी के मुताबिक उनका प्रदर्शन कितना महंगा है।
पैट कमिंस आईपीएल 2020
पैट कमिंस आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे प्लेयर हैं, उनके केकेआर टीम ने साढ़े 15 करोड़ रुपयों में अपनी टीम में शामिल किया था। केकेआर ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, और पैट कमिंस भी सभी 7 मैचों में प्लेइंग 11 में रहे हैं। गेंदबाजी के लिए टीम में शामिल पैट कमिंस ने 7 मैचों में मात्र 2 विकेट झटके हैं। पैट कमिंस की आईपीएल प्राइस मनी के हिसाब से उनका एक विकेट 7 करोड़ 75 लाख रुपयों का बैठता है।
ग्लेंन मैक्सवेल की प्राइस मनी भी ज्यादा
किंग्स इलेवन पंजाब के प्लेयर ग्लेंन मैक्सवेल का भी आईपीएल 2020 का अबतक का सफर खराब रहा है। ग्लेंन मैक्सवेल ने 7 मैचों में मात्र 58 रन बनाए हैं, जबकि उनके जैसे बड़े बल्लेबाज से टीम को बहुत उम्मीद थी और लगभग हर मैच में उनके लिए बल्लेबाजी करने का मौका आया था। ग्लेंन मैक्सवेल को आईपीएल 2020 के लिए पंजाब ने 10 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा था, और अभी तक हुए प्रदर्शन के हिसाब से उनका हर एक रन 18 लाख से ज्यादा रूपये का बैठता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS