IPL 2020 : मुंबई इंडियंस 10 साल में कभी नहीं हारा फाइनल, बुमराह बोल्ट नहीं बल्कि हर प्लेयर है मैच विनर

IPL 2020 : मुंबई इंडियंस 10 साल में कभी नहीं हारा फाइनल, बुमराह बोल्ट नहीं बल्कि हर प्लेयर है मैच विनर
X
IPL 2020 : मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास में छठी बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है, और टीम का फ़ाइनल में जीत का प्रतिशत 80 प्रतिशत है। आईपीएल 2020 से पहले मुंबई इंडियंस 5 बार फाइनल मैच खेली है, और 4 बार मुंबई इंडियंस ने आईपीएल टाइटल जीता

IPL 2020 : आईपीएल 2020 प्लेऑफ में गुरुवार को मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, और इस तरह आईपीएल 2020 फाइनल में पहुंचने वाली मुंबई इंडियंस पहली टीम बन गई है। मुंबई इंडियंस के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट की जादुई गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी धराशाई हो गई, और टीम 53 रनों से मुकाबला हार गई।

मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास में छठी बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है, और टीम का फ़ाइनल में जीत का प्रतिशत 80 प्रतिशत है। आईपीएल 2020 से पहले मुंबई इंडियंस 5 बार फाइनल मैच खेली है, और 4 बार मुंबई इंडियंस ने आईपीएल टाइटल जीता जबकि सिर्फ 1 बार उसे हार का सामना करना पड़ा।

मुंबई इंडियंस को 2010 आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, इसके बाद तो मुंबई इंडियंस जब भी फाइनल में पहुंचा है तब उसने जीत दर्ज की है। मुंबई इंडियंस आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन भी है, उसने पिछले साल सीएसके टीम को कड़े मुकाबले में मात दी थी।

मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स है मैच विनर

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह यॉर्कर स्पेशलिस्ट है, तो वहीं स्पीड के मास्टर ट्रेंट बोल्ट भी इस साल इस खेमे का हिस्सा है। गेंदबाजी की बात करें तो सिर्फ टीम इन्ही 2 गेंदबाजों के भरोसे नहीं रहती, हालांकि बहुत कम होता है जब बुमराह और बोल्ट की जोड़ी विफल रहे लेकिन उस समय भी पोलार्ड, राहुल चाहर आदि गेंदबाज टीम को मजबूती देते हैं। वहीं बल्लेबाजी में टीम का कोई तोड़ नजर नहीं आता, पिछले मैच की बात करें तो टीम ने 200 रन तब बनाए जब रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड शून्य पर आउट हुए।

सीधी सी बात कहें तो यहां चाहे 5 बल्लेबाज फ्लॉप भी हो जाए तो छठा ऐसा बल्लेबाज होगा जो मैच को अपनी ओर कर लेगा। ईशान किशन इस सीजन में कमाल नजर आ रहे हैं, वहीं सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी ने उनके लिए इंटरनेशनल के भी दरवाजे खोल दिए हैं। अब सूर्यकुमार यादव के सिलेक्शन पर बड़े स्तर पर बातें होने लगी है। हार्दिक पांड्या तो ऐसे बल्लेबाज है, जो अंत में आकर प्रोजेक्टेड स्कोर से 30 से 40 रन अधिक बना कर जाते हैं।

कल दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुए मैच की बात ही करें तो 17 ओवरों में टीम 150 के आस पास थी, जबकि पारी खत्म होने तक टीम ने 200 का आंकड़ा छू लिया। मुंबई इंडियंस का हर प्लेयर आप मैच विनर कह सकते हैं, और अगर किसी टीम को आईपीएल 2020 फाइनल में मुंबई को मात देनी है तो उसे 100 नहीं बल्कि 200 प्रतिशत देना होगा।

Tags

Next Story