IPL 2020 Full Schedule: आईपीएल का पहला मैच क्रिकेट प्रशंसकों के लिए लाएगा दोहरी खुशी, जानें कब और कहां होंगे मैच

IPL 2020 Full Schedule: आईपीएल का पहला मैच क्रिकेट प्रशंसकों के लिए लाएगा दोहरी खुशी, जानें कब और कहां होंगे मैच
X
IPL 2020 Full Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग के शेड्यूल को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों का इंतिजार खत्म हो गया है। आईपीएल 2020 शेड्यूल को लेकर आधिकारिक एलान के बाद सभी मैचों की लिस्ट वेबसाइट पर जारी कर दी गई।

IPL 2020 Full Schedule: आईपीएल 2020 का आधिकारिक शेड्यूल जारी किया जा चुका है। आईपीएल 2020 का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2020 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। रविवार का ये दिन क्रिकेट प्रशंसकों के लिए दोहरी खुशी लेकर आने वाला है क्योंकि आईपीएल 2020 के पहले मैच में ही प्रशंसक पूर्व कप्तान धोनी को खेलते हुए देख पाएंगे।

आईपीएल 2020 में तय शेड्यूल के हिसाब से आखिरी मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2020 का ये आखिरी मैच रविवार 17 मई को खेला जाएगा। आईपीएल 2020 का फाइनल मैच 24 मई को वानखेड़े, मुंबई में खेला जाएगा।

आईपीएल 2020 दोपहर में होने वाले मैच (ipl 2020 Schedule)

इंडियन प्रीमियर लीग में 6 दिन ऐसे होंगे जिसमें दोपहर में मैच होंगे। दोपहर में होने वाले आईपीएल 2020 शेड्यूल में पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बंगलोरे बनाम मुंबई इंडियन के बीच 5 अप्रैल को खेला जाएगा।

दूसरा मैच 12 अप्रैल (सनराइजर हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल) को तीसरा मैच (दिल्ली बनाम कोलकाता) को खेला जाएगा। दोपहर में होने वाला चौथा मैच पंजाब बनाम कोलकाता के बीच 26 अप्रैल को खेला जाएगा वहीं पांचवा मैच बैंगलोर बनाम पंजाब के बीच 3 मई को खेला जाएगा। दोपहर में होने वाला आखिरी मैच चेन्नई और दिल्ली के बीच 10 मई को खेला जाएगा।

आईपीएल फुल शेड्यूल

आईपीएल 2020 शेड्यूल को लेकर पहले ही सौरव गांगुली बता चुके थे कि 29 मार्च से इसकी शुरुआत और फाइनल मैच 24 मई को खेला जाएगा। आईपीएल 2020 के फाइनल को लेकर भी सौरव गांगुली बता चुके हैं कि फाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां क्लिक करके देखें आईपीएल 2020 का पूरा शेड्यूल

Tags

Next Story