IPL 2020 : इन आईपीएल टीमों में शामिल होंगे U19 भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

IPL 2020 : इन आईपीएल टीमों में शामिल होंगे U19 भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी
X
IPL 2020 : आईपीएल 2020 को लेकर सभी क्रिकेट प्रशंसक बेसब्री से इंतिजार कर रहे हैं। आईपीएल में इस बार सबकी निगाहें अंडर 19 टीम के खिलाडियों पर होगी जो आईपीएल 2020 में शामिल हैं। इसमें प्रमुख नाम है कप्तान प्रियम गर्ग और यशस्वी जायसवाल का। आइए जानते हैं कि आईपीएल 2020 में कौन सा युवा खिलाड़ी किस टीम की ओर से खेलेगा।

IPL 2020: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम बेशक से विश्वकप के फाइनल में बांग्लादेश के हाथों हार गई हो लेकिन भारतीय अंडर 19 के युवा क्रिकेटरों ने काफी प्रभावित किया फिर चाहे राजस्थान के रवि बिश्नोई हो या उत्तर प्रदेश के यशस्वी जायसवाल या फिर भारतीय टीम के कप्तान प्रियम गर्ग। इन सभी यंग खिलाडियों ने अपने खेल से सभी का दिल जीता है और अब U19 के ये युवा खिलाड़ी आईपीएल में अपने जौहर दिखाने को बेताब हैं।

आईपीएल 2020 मार्च के अंत में शुरू होगा और करीब दो महीने तक इसका आयोजन होगा। इन सभी युवा खिलाडियों का लक्ष्य आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन के दम पर सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी और आकर्षित करना होगा। आइए आपको बताते हैं कि अंडर 19 टीम का कौन सा खिलाड़ी आईपीएल 2020 में किस टीम की ओर से खेलेगा।

यशस्वी जायसवाल (Rajasthan Royals)

भारतीय अंडर 19 टीम का सबसे बड़ा चेहरा यशस्वी जायसवाल हैं और वही आईपीएल 2020 में सबसे महंगे बिकने वाले U19 खिलाड़ी हैं। यशस्वी जायसवाल अंडर 19 क्रिकेट विश्वकप में मैन ऑफ द सीरीज बने हैं, यशस्वी ने 6 पारियों में 400 रन बनाए जिसमें 5 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है।

यशस्वी जायसवाल को आईपीएल 2020 ऑक्शन में आईपीएल फर्स्ट की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है। यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने 2 करोड़ 40 लाख रूपये में खरीदा है। सभी दर्शकों की निगाहें इस युवा खिलाड़ी पर होंगी कि आईपीएल में यशस्वी का प्रदर्शन कैसा रहता है।


प्रियम गर्ग (Sunrisers Hyderabad)

भारतीय अंडर19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग को सनराइजर्स हैदरबाद ने 1 करोड़ 90 लाख रूपये में अपनी टीम में शामिल किया गया है। प्रियम गर्ग ने अपनी कप्तानी से अभी तक प्रभावित किया है हालांकि वो अंडर 19 विश्वकप फाइनल में बड़ा स्कोर नहीं बना सके थे लेकिन पूरे टूर्नमेंट पर नजर दौड़ाएं तो उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। अब उनकी सोच आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर जल्द भारतीय टीम में शामिल होने पर होगी।


रवि बिश्नोई (Kings 11 Punjab)

वर्ल्डकप में भारतीय अंडर 19 टीम ने मात्र 177 रन बनाए थे लेकिन इस लक्ष्य को भी पहाड़ जैसा बनाने में भारतीय गेंदबाज रवि बिश्नोई ने अहम भूमिका निभाई थी। रवि बिश्नोई ने 10 ओवर डाले जबकि सिर्फ 30 रन दिए।

रवि बिश्नोई ने फाइनल मैच में 4 विकेट चटकाए थे जिससे बांग्लादेश टीम एक समय बैकफुट पर आ गई थी। रवि बिश्नोई आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलेंगे। आईपीएल में किंग्स 11 पंजाब ने रवि बिश्नोई को 2 करोड़ में खरीदा है।


आकाश सिंह (Rajasthan Royals)

आकाश सिंह बेहतर गेंदबाज है और उन्होंने U19 वर्ल्डकप फाइनल में किफायती गेंदबाजी की थी। आकाश सिंह को राजस्थान रॉयल ने 20 लाख रूपये में खरीदा है। बेशक क्रिकेट में सबसे छोटे फॉर्मेट का खेल बल्लेबाजों का माना जाता हो लेकिन आकाश सिंह ऐसे गेंदबाज है जो 2020 मैच का रुख कभी भी पलट सकते हैं।

आईपीएल 2020 शेड्यूल IPL 2020 Schedule

आईपीएल 2020 को लेकर अभी पूरा शेड्यूल नहीं आया है लेकिन इसकी शुरुआत और इसके समापन को लेकर तारीख का एलान हो चुका है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली साफ कर चुके हैं कि आईपीएल 2020 का फाइनल मैच 24 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि आईपीएल 2020 की शरुआत 29 मार्च से होगी।




Tags

Next Story