KKR आईपीएल 2020 से पहले इन तीन खिलाड़ियों की कर सकती है छुट्टी

KKR आईपीएल 2020 से पहले इन तीन खिलाड़ियों की कर सकती है छुट्टी
X
IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) यानि केकेआर (KKR) के लिए आईपीएल 2019 (IPL 2019) एक निराशाजनक सीजन रहा। ऐसे में केकेआर 2020 की नीलामी से पहले कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।

IPL 2020 (आईपीएल 2020) कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) यानि केकेआर (KKR) के लिए आईपीएल 2019 (IPL 2019) एक निराशाजनक सीजन रहा। केकेआर पहले पांच में से चार मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे ऊपर थी। हालांकि इसके बाद अगले छह मैच हारने के बाद केकेआर के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल होती गई।

आंद्रे रसेल ने इस सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने 204.81 की स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए। इसके अलावे उनका कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। केकेआर अगले सीजन से पहले कुछ बदलाव कर सकती है, और ऐसे में 2020 की नीलामी से पहले वह कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।

1. कमलेश नागरकोटी

कमलेश नागरकोटी U19 वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियों में आए थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। जिसके बाद केकेआर ने उन्हें 2018 की नीलामी में 3.2 करोड़ में खरीदा। लेकिन नागरकोटी ने उस नीलामी के बाद से केकेआर के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। वह 2018 सीजन की शुरुआत से ठीक पहले चोटिल हो गए और 2019 में भी वह चोट की की वजह से नहीं खेल सके। ऐसे में चोट को देखते हुए केकेआर आईपीएल 2020 से पहले उन्हें रिलीज कर सकती है।

2. क्रिस लिन

क्रिस लिन की कंधे की चोट ने उनकी फिटनेस को प्रभावित किया है और वह पहले की तरह तेज गेंदबाजों पर आक्रमण करने में सक्षम नहीं हैं। हालांकि लिन ने पिछले आईपीएल सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है उन्होंने 130.24 की स्ट्राइक-रेट से 16 मैचों में 491 रन बनाए। लेकिन भारी भरकम राशि 9.6 करोड़ में खरीदे गए क्रिस लिन कीमत के हिसाब टीम के लिए फिट नहीं बैठ रहे हैं। केकेआर को अगले साल नीलामी में उन्हें रिलीज कर सकता है ताकि उनके स्थान पर एक अच्छा मध्यक्रम का बल्लेबाज या एक अच्छा तेज गेंदबाज ले सके।

3. रॉबिन उथप्पा

केकेआर द्वारा आईपीएल 2014 सीजन में खरीदने के बाद रॉबिन उथप्पा के करियर ने एक नया मोड़ लिया। उन्होंने अपनी निरंतरता के साथ केकेआर के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई। लेकिन पिछले आईपीएल सीजन में उथप्पा संघर्ष करते नजर आए। उसे अब स्ट्राइक रोटेट करने में भी मुश्किल हो रही है। वह बहुत सारे डॉट बॉल भी खेल रहे हैं, जो मध्यक्रम पर दबाव डालता है। ऐसे में केकेआर रॉबिन उथप्पा को रिलीज कर उसकी जगह एक नया अच्छा भारतीय बल्लेबाज ले सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story