IPL 2020 का लाइव प्रसारण 120 देशों में, भारत की कई भाषाओं में होगी कमेंट्री

IPL 2020 का लाइव प्रसारण 120 देशों में, भारत की कई भाषाओं में होगी कमेंट्री
X
IPL 2020 Live Streaming : भारत में आईपीएल का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ऐप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी इसका लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा। हॉटस्टार पर आईपीएल 2020 लाइव देखने के लिए यूजर्स को वीआईपी सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य होगा

आईपीएल 2020 का आयोजन का काउंटडाउन शुरू हो गया है, पहला मुकाबला आने वाले शनिवार को मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2020 इस बार बगैर दर्शकों के भारत से बाहर यूएई में होने जा रहा है। आईपीएल 2020 में होने वाले सभी मैच दर्शक स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर देख सकेंगे।

इनसाइड स्पोर्ट की खबर के अनुसार आईपीएल 2020 का लाइव प्रसारण इस बार करीब 120 देशों में होगा, यानी दुनिया के कोने कोने तक आईपीएल 2020 का आनंद लोग उठा सकेंगे। भारत में भी आईपीएल 2020 का प्रसारण हिंदी इंग्लिश के साथ कई क्षेत्रीय भाषाओं में किया जाएगा।

आईपीएल का लाइव प्रसारण (IPL 2020 Live Streaming)

भारत में आईपीएल का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ऐप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी इसका लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा। हॉटस्टार पर आईपीएल 2020 लाइव देखने के लिए यूजर्स को वीआईपी सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य होगा, जिसका शुल्क 399 (साल भर के लिए) होता है।

वहीं इंग्लिश हिंदी के अलावा भारत में 6-7 क्षेत्रीय भाषाओं में भी इसका प्रसारण होगा। स्टार स्पोर्ट्स तेलगु, स्टार स्पोर्ट्स बंगाली, स्टार स्पोर्ट्स तमिल, स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ पर आईपीएल 2020 देखा जा सकेगा।

Also Read - ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट देखने आ सकेंगे लोग, 26 सितम्बर से शुरू होगी सीरीज

अमेरिका और कनाडा में भी कई भारतीय रहते हैं, और वहां भी आईपीएल 2020 के बहुत सारे फैंस है। अमेरिका और कनाडा की बात करें तो यहां फैंस विलो टीवी (Willow Tv) पर आईपीएल के लाइव मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।

Tags

Next Story