IPL 2020 : 2020 साल बना आईपीएल के लिए ऐतिहासिक, हर टीम ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

आईपीएल 2020 का आयोजन अब अपने अंतिम चरण पर है, आज आईपीएल 2020 की प्लेऑफ के लिए चौथी टीम भी मिल जाएगी। आईपीएल 2020 टूर्नामेंट को लेकर सबसे पहले तय भी नहीं था कि इसका आयोजन हो भी पाएगा या नहीं, क्योंकि कोरोनावायरस ने न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में प्रकोप मचा रखा था। हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष और उनकी टीम ने हमेशा से कहा कि वह आईपीएल 2020 के आयोजन को सफलतापूर्वक करवाएंगे, और फिर आई वो तारीख जब एलान हुआ कि इंडियन प्रीमियर लीग 2020 दुबई में होगी।
इसके बाद भी चुनौती थी कि सभी टीम मेंबर्स, प्लेयर्स और विदेशी प्लेयर्स को एक साथ यूएई में लाना थोड़ा मुश्किल होने वाला है, लेकिन बीसीसीआई टीम ने इसे बखूभी निभाया और उसी का नतीजा है कि आज बिना किसी समस्या के आईपीएल 2020 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। आईपीएल 2020 में कई ऐसे रिकॉर्ड बने जो पिछले 12 सीजन में कभी नहीं बने थे, उन्ही में एक ऐसा रिकॉर्ड हम आपको बताते हैं जो न सिर्फ किसी एक टीम बल्कि आईपीएल 2020 की सभी टीमों का है।
IPL 2020 में हर टीम ने बनाए 12 अंक
आईपीएल 2020 में हर टीम ने कम से कम 6 मैच जीते हैं, और आईपीएल पॉइंट टेबल पर 12 अंक अर्जित किए हैं। आईपीएल 2020 पॉइंट टेबल की 8वें नंबर की टीम, राजस्थान ने भी 6 मैच जीतकर 12 अंक प्राप्त किए। साथ ही आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट की समाप्ति सबसे नीचे पायदान पर रखकर करें, ये भी आज तक कभी नहीं हुआ था।
आईपीएल 2020 पॉइंट टेबल की सबसे ऊपर वाली टीम मुंबई इंडियंस ने 18 अंक हासिल कर लिए हैं, और उसका एक मुकाबला बचा हुआ भी है। आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि अंतिम मैच तक प्लेऑफ में खेलने वाली 4 टीमें तय नहीं थी, वहीं ग्रुप स्टेज के 2 मुकाबले रहते हुए तो सिर्फ मुंबई इंडियंस ने ही आईपीएल 2020 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था।
इसके आलावा ऐसे कई रिकॉर्ड भी बने, जैसे पहले कभी एक दिन में 2 सुपर ओवर मैच नहीं हुए थे, और आईपीएल 13 में तो एक दिन में 3 सुपर ओवर मैच हुए थे। मुंबई इंडियंस बनाम किंग्स 11 पंजाब के बीच एक मैच में 2 सुपर ओवर मैच हुए थे, जिसे अंत में किंग्स 11 पंजाब ने जीत लिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS