Vivo के हटके के बाद ये कंपनी कर सकती है IPL 2020 स्पांसर

कोरोनावायरस के बीच खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग इस बार यूएई में 19 सितंबर से होगी, इससे पहले बीसीसीआई को आईपीएल 2020 के लिए नए टाइटल स्पांसर की तलाश है। आईपीएल की टाइटल स्पांसर वीवो कंपनी ने इस वर्ष के लिए आईपीएल को स्पांसर करने में असमर्थता जताई थी, जिसके बाद इस वर्ष के लिए नए स्पॉन्सरशिप के लिए बिड जारी किए जाएंगे।
एक खबर के अनुसार आईपीएल 2020 के स्पॉन्सरशिप टाइटल के लिए लर्निंग ऐप बाईजूस, और सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी कोका कोला उत्साहित है। लर्निंग ऐप जहां भारतीय क्रिकेट टीम को भी स्पांसर करती है, तो वहीं कोका कोला कंपनी भी बड़ी कंपनी है और इसके लिए अच्छी राशि की पेशकश कर सकती है।
आईपीएल 2020 का नया स्पॉन्सरशिप टाइटल
वीवो कंपनी को इस वर्ष आईपीएल 2020 के स्पॉन्सरशिप टाइटल के लिए 440 करोड़ का बड़ा अमाउंट देना था, लेकिन अपनी सेल्स में हुई गिरावट का हवाला देते हुए उसने इस वर्ष के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप से हटने का फैसला लिया। हालांकि अगले वर्ष से 2023 तक के लिए वीवो ही आईपीएल को स्पांसर करेगा, और ये सिर्फ इसी वर्ष के लिए हैं।
Also Read - भारत ने 8 गेंदबाजों को उतारा, फिर भी श्रीलंका ने ठोके 952 रन
आईपीएल 2020 के नए स्पॉन्सरशिप के लिए बीसीसीआई कुछ दिनों में प्रक्रिया पूरी कर लेगी, क्योंकि टीम को इसी महीने 20 अगस्त के बाद यूएई में पहुंचना है। बाईजूस कंपनी और कोका कोला आईपीएल 2020 के लिए बिड लगा सकती है, और उम्मीद है कि इन्ही दो कंपनियों में किसी एक को इस वर्ष आईपीएल के स्पॉन्सरशिप टाइटल के राइट्स मिलेंगे। आईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवम्बर के बीच यूएई में होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS