IPL 2020: पतंजलि नहीं इस कंपनी को मिल सकता है टाइटल स्पांसर राइट्स

IPL 2020: पतंजलि नहीं इस कंपनी को मिल सकता है टाइटल स्पांसर राइट्स
X
IPL 2020 Title Sponsorship : बीसीसीआई मंगलवार को नए टाइटल स्पॉन्सरशिप कंपनी की घोषणा करेगा, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई की सबसे पहली पसंद टाटा संस है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पतंजलि को आईपीएल 2020 के लिए राइट्स मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।

आईपीएल 2020 इस वर्ष यूएई में 19 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है, इसके लिए बीसीसीआई कल नए टाइटल स्पांसर कंपनी की घोषणा करेगी। इससे पहले वीवो कंपनी ने इस वर्ष आईपीएल 2020 को स्पांसर करने में असर्थता जाहिर करते हुए, अपना नाम वापस ले लिया था।

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 को टाइटल स्पॉन्सरशिप देने के लिए कंपनियों ने बोली लगाई है, अब बीसीसीआई मंगलवार यानी 18 अगस्त को नए घोषणा करेगा कि किस कंपनी को इसके लिए चुना गया है। टाइटल स्पॉन्सरशिप की रेस में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि, टाटा संस, रिलायंस जिओ आदि कंपनियां है।

टाटा संस को मिल सकता है आईपीएल 2020 का टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स

बीसीसीआई मंगलवार को नए टाइटल स्पॉन्सरशिप कंपनी की घोषणा करेगा, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई की सबसे पहली पसंद टाटा संस है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पतंजलि को आईपीएल 2020 के लिए राइट्स मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। आपको बता दें कि सौरव गांगुली और जय शाह के कार्यकाल पर भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।

Also Read - MS Dhoni रिटायरमेंट लेने के फैसले के बाद रोए थे- सुरेश रैना

21 अगस्त को यूएई जाएगी चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 2020 के लिए सभी फ्रेंचाइज तैयारी कर रही है। एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी अभ्यास करना शुरू कर चुके हैं, वहीं टीम 21 अगस्त को यूएई रवाना होगी। मुंबई इंडियन टीम भी 21 या 22 अगस्त को यूएई के लिए रवाना हो सकती है। कोरोनावायरस की वजह से इस वर्ष आईपीएल बिना दर्शकों के यूएई में खेला जाएगा।

Tags

Next Story