IPL 2020 : छक्कों के लिए स्टेडियम के बाहर खड़े रहते हैं लोग, गेंद का रहता है इंतजार

IPL 2020 : छक्कों के लिए स्टेडियम के बाहर खड़े रहते हैं लोग, गेंद का रहता है इंतजार
X
IPL 2020 : साइज में छोटा होने के कारण यहां लगाए जाने वाले जानदार शॉट्स पर गेंद स्टेडियम के बाहर रोड़ पर जाकर गिर जाती है। कोरोना नियमों के चलते बाहर जा चुकी गेंद को वापस स्टेडियम में नहीं लाया जा सकता है, लेकिन उन गेंदों को फैंस अपनी याद के रूप में ले जाते हैं।

कोरोनावायरस के बीच आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में शुरू हुआ, टूर्नामेंट उम्मीद के मुताबिक अभी तक काफी अच्छा रहा है और यहां आईपीएल के रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। यूएई में चल रहे आईपीएल 2020 के मैच अबू धाबी, दुबई और शारजाह में खेले जा रहे हैं। तीनों स्टेडियम में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम aसबसे छोटा है, और इस स्टेडियम में होने वाले मैचों में अधिकतर छक्के चौकों की बरसात देखने को मिलती है। आयोजन में दर्शकों की एंट्री बैन है, नहीं तो शारजाह में होने वाले मैचों का दर्शक बहुत आनंद उठाते हुए नजर आते।

खैर क्रिकेट फैंस तो आपको हर जगह मिल ही जाएंगे, और शारजाह में भी आपको ऐसे क्रिकेट फैंस नजर आएंगे जो एंट्री बैन होने की वजह से मैच तो नहीं देख पाते लेकिन फिर भी स्टेडियम के बाहर आकर खड़े हो जाते हैं। यूएई की एक न्यूज वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के बाहर कई क्रिकेट फैंस आकर खड़े रहते हैं, ताकि छक्के पर स्टेडियम से बाहर आने वाली गेंद को वह ले सकें और यहां से एक याद लेकर जा सके।

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम का साइज है छोटा

साइज में छोटा होने के कारण यहां लगाए जाने वाले जानदार शॉट्स पर गेंद स्टेडियम के बाहर रोड़ पर जाकर गिर जाती है। कोरोना नियमों के चलते बाहर जा चुकी गेंद को वापस स्टेडियम में नहीं लाया जा सकता है, लेकिन उन गेंदों को फैंस अपनी याद के रूप में ले जाते हैं। द नेशनल से बातचीत में बाहर खड़े एक व्यक्ति ने बताया कि वह अपना काम खत्म करने के बाद शारजाह स्टेडियम के बाहर आकर खड़े हो जाते हैं, ताकि वह गेंद को प्राप्त कर सके।

Also Read - पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने कराई अपनी किरकिरी, आपस में ही लगाने लगे रेस


आपने शारजाह में होने वाले मैचों में देखा होगा कि स्टेडियम से बाहर गिरने वाली गेंदों को तुरंत लोग दौड़कर उठा लेते हैं, और खुशी जाहिर करते हुए भी नजर आते हैं। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में अब 2 मुकाबले बचे हुए हैं, यहां 31 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच और 3 नवंबर को हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद यहां महिला आईपीएल 2020 का आयोजन होगा।

Tags

Next Story