IPL 2020 Playoffs : 7 से टॉप 4 में पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद, प्लेऑफ की जंग हुई रोमांचक

IPL 2020 Playoffs : आईपीएल 2020 में अब सिर्फ 4 मुकाबले बचे हुए हैं, लेकिन अभी भी आईपीएल प्लेऑफ में 3 टीमों के लिए जगह खाली है, और इसके लिए 6 टीमें लाइन में हैं। आईपीएल प्लेऑफ के लिए दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, किंग्स 11 पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स टीमों के बीच रोमांचक जंग है।
आज होने वाले दोनों मुकाबलों से आईपीएल प्लेऑफ की दूसरी टीम नहीं मिली है, वहीं प्लेऑफ के लिए अभी तक मुंबई इंडियंस ही क्वालीफाई कर सकी है। आईपीएल 2020 की पॉइंट टेबल की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत के साथ लम्बी छलांग लगाई है। हैदराबाद टीम मैच से पहले सातवे स्थान पर थी, वहीं आरसीबी टीम पर जीत दर्ज करते ही सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉप 4 में जगह बना ली है।
अब सनराइजर्स हैदराबाद टीम को आईपीएल 2020 प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए बस अगला मुकाबला जीतना है, क्योंकि हैदराबाद टीम अन्य टीमों के मुकाबले रन रेट में सबसे आगे हैं।
वहीं आज होने वाले मुकाबले की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा कमाल की गेंदबाजी रही। पहले संदीप शर्मा ने विराट कोहली, देवदत्त पडिकल को पॉवरप्ले में पवेलियन भेजकर दबाव बनाया, इसके बाद राशिद खान और टी नटराजन की गेंदबाजी ने आरसीबी टीम को 120 रनों पर रोक दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS