IPL 2020 : आईपीएल प्लेऑफ की जंग हुई और भी रोमांचक, देखिए राजस्थान रॉयल्स की जीत का क्या पड़ा असर

IPL 2020 : आईपीएल प्लेऑफ की जंग हुई और भी रोमांचक, देखिए राजस्थान रॉयल्स की जीत का क्या पड़ा असर
X
IPL 2020 Playoffs : मैच हारने के बाद किंग्स 11 पंजाब भी प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है, लेकिन अब पंजाब को प्लेऑफ में जाने के लिए अगला मुकाबला हर हाल में जीतना जरुरी होगा वहीं अन्य टीमों के रन रेट पर भी उसकी दावेदारी निर्भर करेगी। आईपीएल 2020 के ग्रुप स्टेज मैचों में अब 6 मुकाबले बाकी है

आईपीएल 2020 में शुक्रवार को हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स 11 पंजाब को 7 विकेट से मात देकर प्लेऑफ की दौड़ में अपनी दावेदारी बनाए रखी है। 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाजी बेन स्टोक्स ने अर्धशतक जड़ा, उन्होंने मात्र 26 गेंदों में तूफानी हाफ सेंचुरी बनाई इसके बाद बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन ने भी इसी अंदाज में बल्लेबाजी की। संजू सैमसन अपने अर्धशतक से तो चूंक गए, लेकिन उन्होंने बड़ी तेज गति से 25 गेंदों में 48 रन बनाए।

मैच हारने के बाद किंग्स 11 पंजाब भी प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है, लेकिन अब पंजाब को प्लेऑफ में जाने के लिए अगला मुकाबला हर हाल में जीतना जरुरी होगा वहीं अन्य टीमों के रन रेट पर भी उसकी दावेदारी निर्भर करेगी। आईपीएल 2020 के ग्रुप स्टेज मैचों में अब 6 मुकाबले बाकी है, लेकिन अभी तक प्लेऑफ के लिए सिर्फ 1 टीम (मुंबई इंडियंस) ही क्वालीफाई कर पाई है। आईपीएल 2020 प्लेऑफ क्वालीफाई करने के लिए 6 टीमें कतार में हैं, जिसकी तस्वीर शनिवार और रविवार को होने वाले डबल हेडर मुकाबलों के बाद साफ हो सकती है।

आईपीएल 2020 प्लेऑफ टीम अकॉर्डिंग पॉइंट टेबल

आईपीएल 2020 प्लेऑफ के लिए 3 टीमें क्वालीफाई कर सकती है, इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की दावेदारी मजबूत नजर आ रही है। दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए सिर्फ एक मुकाबला जीतना है, जबकि अगर दोनों टीमें अगले दोनों मुकाबले हार जाती है तो पेंच रन रेट पर फंस जाएगा।

वहीं अगर दोनों टीमें प्लेऑफ में क्वालीफाई कर भी जाती है तो प्लेऑफ की चौथी टीम का चयन रन रेट के हिसाब से ही होगा। अभी हैदराबाद, कोलकाता, पंजाब और राजस्थान आईपीएल पॉइंट टेबल पर 14 अंकों तक पहुंच सकती है, और 14 अंकों पर पहुंचने वाली टीमों के बीच रन रेट की जंग होगी और जो बेहतर होगा वह आईपीएल 2020 की टॉप 4 टीम में शामिल होकर प्लेऑफ खेलता हुआ नजर आएगा।

Tags

Next Story