IPL 2020 : राजस्थान रॉयल्स इस स्टेडियम में करेगी अभ्यास, 27 फरवरी से शुरू होगी ट्रेनिंग

IPL 2020 : राजस्थान रॉयल्स इस स्टेडियम में करेगी अभ्यास, 27 फरवरी से शुरू होगी ट्रेनिंग
X
IPL 2020 : राजस्थान रॉयल्स गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 27 फरवरी से प्रैक्टिस शुरू करेगी। जिसमें रोबिन उत्थपा भी शामिल होंगे। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स 29 फरवरी तक ट्रेनिंग करेगी।

IPL 2020 : इंडियन प्रीमियर लीग 2020 को लेकर सभी टीमों का शेड्यूल जारी हो चुका है। आईपीएल 2020 को लेकर सभी फ्रेंचाइज ने तैयारियां पूरी करली है। आईपीएल प्रथम वर्ष की विजेता राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2020 की तैयारियों में जुटी है। राजस्थान रॉयल्स टीम ने आईपीएल 2020 में गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम को दो मैचों के लिए होम ग्राउंड बनाने का फैसला लिया है।

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के दो मैच खेलने से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम उस स्टेडियम पर प्रैक्टिस करना चाहती है, हालांकि अभी बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम को होमग्राउंड बनाने पर कोर्ट की मंजूरी का फैसला आना बाकी है।

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2020 (Rajasthan Royals IPL 2020)

राजस्थान रॉयल्स गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 27 फरवरी से प्रैक्टिस शुरू करेगी जिसमें रोबिन उत्थपा भी शामिल होंगे। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स 29 फरवरी तक ट्रेनिंग करेगी, तीन दिवसीय ट्रेनिंग सेशन में कई बड़े खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। रोबिन उत्थपा पूर्व आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम से खेलते थे जिन्हे आईपीएल 2020 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था।

आईपीएल में सभी टीमें 14-14 क्रिकेट मैच खेलती है और प्रत्येक टीम से 2 मैच खेलती है। आईपीएल में प्रत्येक टीम की तरह राजस्थान रॉयल्स भी 7 मैच होम ग्राउंड पर और 7 मैच विरोधी टीम के होमग्राउंड पर खेलेगी। राजस्थान रॉयल्स दो मैचों के लिए गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम को होमग्राउंड बनाना चाहती है।

राजस्थान रॉयल्स होम ग्राउंड (Rajasthan Royals Home Ground)

अगर कोर्ट से मंजूरी मिलती है तो राजस्थान रॉयल्स गुवाहाटी में पहला मैच 5 फरवरी को खेलेगी। राजस्थान रॉयल्स गुवाहाटी में 5 फरवरी को दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलेगी। राजस्थान रॉयल्स गुवाहाटी में दूसरा मैच 9 फरवरी को कोलकाता नाईट राइडर्स के विरुद्ध खेलेगी।

आईपीएल 2020 को लेकर पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है। आईपीएल 2020 का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। वहीं आईपीएल 2020 का फाइनल मैच 24 मई को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

Tags

Next Story