IPL 2020 को लेकर चेयरमैन बृजेश पटेल की पुष्टि, देखिए पूरा शेड्यूल और तैयारी

आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल (ipl chairman brijesh patel) ने पुष्टि की है कि आईपीएल 2020 का आयोजन इस वर्ष संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा। हमने आपको बताया था कि आईपीएल 2020 का आयोजन 26 सितंबर (ipl 2020 19 september) की जगह 19 सितंबर से होगा, इस पर आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने भी पुष्टि करते हुए पीटीआई से कहा कि आईपीएल 2020 यूएई (ipl 2020 uae schedule) में 19 सितंबर से शुरू होगा, और आईपीएल 2020 का फाइनल (ipl 2020 final match date) मुकाबला 8 नवम्बर को खेला जाएगा।
आईपीएल 2020 को लेकर आईपीएल गवर्निंग कॉउन्सिल मीटिंग (ipl governing council meeting) इसी हफ्ते आयोजित होगी, जिसमे इसके मैचों पर चर्चा होगी। आईपीएल 2020 में 8 टीमें ही खेलेंगी, वहीं इसमें विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे।
Indian Premier League to start on September 19 in the UAE with final slated on November 8: IPL Chairman Brijesh Patel tells PTI. #IPL
— Press Trust of India (@PTI_News) July 24, 2020
आईपीएल 2020 को लेकर तैयारी तेज
खबर के मुताबिक आईपीएल 2020 को लेकर बीसीसीआई कई फ्लाइट कंपनियों के भी सम्पर्क में हैं, और खिलाड़ियों की सेफ्टी को लेकर सभी निर्णय लिए जाएंगे। आईपीएल 2020 का आयोजन टी20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के कारण संभव हो पाया है, हालांकि इस विंडो में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच स्थगित सीरीज आयोजित होने का भी अनुमान है।
वैसे न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों आईपीएल 2020 में खेलने के लिए एनओसी लेटर देने के लिए राजी है, वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि बीसीसीआई के अंतिम निर्णय के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS