IPL 2020: लॉकडाउन हटने के बाद भी आईपीएल आयोजन मुश्किल!

IPL 2020: लॉकडाउन हटने के बाद भी आईपीएल आयोजन मुश्किल!
X
IPL 2020: आईपीएल 2020 का आयोजन 29 मार्च से 24 तक होना था, लेकिन कोरोनावायरस (Covid 19 In India) के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया था। अब इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है। भारत में क्रिकेट प्रशंसक इस बात का अनुमान लगा रहे हैं, कि लॉकडाउन हटने के साथ ही आईपीएल 2020 का आयोजन हो जाएगा। लेकिन चलिए आपको बताते हैं कि लॉकडाउन हटाने के बाद भी आईपीएल का आयोजन क्यों मुश्किल नजर आ रहा है।

Coronavirus : भारत में खेली जाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) एक बार फिर स्थगित हो गई है। बीसीसीआई (BCCI) ने बताया कि आईपीएल 2020 अगले आदेश तक के लिए स्थगित (IPL 2020 Postponed) की जा चुकी है। राष्ट्र और राष्ट्र के लोगों की सुरक्षा ही प्राथमिकता है। आईपीएल ने सभी स्पोंसर्स (IPL Sponsors) , स्टेक होल्डर्स (IPL Stakeholders), ब्रॉडकास्टर्स (IPL Broadcasters), टीमों (IPL Teams) के साथ मिलकर फैसला लिया है कि आईपीएल 2020 का आयोजन तभी होगा, जब इसे कराना सुरक्षित होगा, और इसमें किसी तरह का जोखिम नहीं होगा।

आईपीएल 2020 का आयोजन 29 मार्च से 24 तक होना था, लेकिन कोरोनावायरस (Covid 19 In India) के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया था। अब इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है। भारत में क्रिकेट प्रशंसक इस बात का अनुमान लगा रहे हैं, कि लॉकडाउन हटने के साथ ही आईपीएल 2020 का आयोजन हो जाएगा। लेकिन चलिए आपको बताते हैं कि लॉकडाउन हटाने के बाद भी आईपीएल का आयोजन क्यों मुश्किल नजर आ रहा है।

लॉकडाउन हटते ही सब कुछ सामान्य होना मुश्किल!

भारत में लॉकडाउन की अवधि बढाकर 3 मई कर दी गई है, जो पहले 14 अप्रैल तक के लिए तय की गई थी। भारत सरकार के लिए सबसे महत्वपूर्ण लोगों की सुरक्षा है, जिसे देखते हुए तत्काल लॉकडाउन लगाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन में कहा है कि जिन क्षेत्रों में कोरोना नहीं होगा, वहां 20 अप्रैल के बाद कुछ राहत दी जा सकती है। लेकिन इन क्षेत्रों से किसी को बाहर या बाहर के लोगों को यहां आने नहीं दिया जाएगा। ऐसे में संदेश साफ है कि जब लॉकडाउन संपूर्ण भारत से भी हटाया जाएगा, तब भी कुछ जरुरी निर्देश लागू किए जाएंगे। इन नियमों को सख्ती से लागू करवाया जा सकता है। ऐसे में मुश्किल है कि इतनी बड़ी क्रिकेट सीरीज शुरू करवाने का आदेश दिया जाए।

बीसीसीआई इन विकल्पों पर करेगा विचार

आईपीएल 2020 के आयोजन को लेकर बीसीसीआई के पास कई विकल्प हैं, जिनमे शामिल है- बिना दर्शकों के मैच, सीमित स्टेडियम में आयोजन, बगैर विदेशी खिलाडियों के साथ आदि। हालांकि अगर इनमे से भी कोई विकल्प चुना जाए, तो भी इसके आयोजन में काफी मुश्किलें आएंगी। कोरोना के कारण खेलों का महाकुम्भ यानी ओलिंपिक भी एक साल के लिए स्थगित किया जा चुका है। ऐसे में बीसीसीआई आईपीएल को कैंसिल करने पर भी विचार कर सकती है, और आईपीएल का अगले आयोजन पर ध्यान ध्यान केंद्रित कर सकती है।


Tags

Next Story