IPL 2020 : क्या विराट कोहली मिटा पाएंगे अपनी टीम पर लगा ये धब्बा

IPL 2020 : क्या विराट कोहली मिटा पाएंगे अपनी टीम पर लगा ये धब्बा
X
IPL 2020 : आईपीएल 2020 में विराट कोहली की आरसीबी टीम अपने पहले खिताब को जीतने के इरादे से उतरेगी। दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग 13 में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर लगा ये धब्बा मिटाना चाहेंगे।

IPL 2020 : इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए सभी टीमें पूरी हो चुकी है। जहां रोहित शर्मा की मुंबई इंडियन अपना पांचवा टाइटल जीतने के इरादे से उतरेगी तो महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग अपना चौथा आईपीएल टाइटल जीतने के लिए जी जान लगा देगी। लेकिन वर्तमान क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अभी भी अपने पहले टाइटल की तलाश में है। 2008 में शुरू हुए आईपीएल का 2020 में 13वा संस्करण होगा। विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीन बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है लेकिन तीनों बार टीम को हार ही मिली है।

RCB 3 बार फाइनल में

रॉयल चैलेंजर्स 2008 से शुरू हुए आईपीएल में तीन बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है लेकिन एक भी बार खिताब जीतने का उसका सपना पूरा नहीं हो सका है। आरसीबी टीम पहली बार 2009 आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी। उस समय आरसीबी के कप्तान अनिल कुंबले थे, दूसरी बार टीम 2011 आईपीएल के फाइनल में पहुंची उस समय न्यूजीलैंड के गेंदबाज डेनियल विटोरी कप्तान थे।

तीसरी और आखिरी बार आरसीबी 2016 आईपीएल फाइनल में पहुंची थी उस समय कप्तान विराट कोहली टीम के कप्तान बन चुके थे परन्तु विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी का आईपीएल जीतने का सपना 2016 में भी टूट गया था। अब विराट 2020 में आईपीएल खिताब जीतने के लिए उत्सुक होंगे। 2019 में आयोजित हुए आईपीएल 12 में तो आरसीबी सबसे नीचे पायदान पर रही थी। वैसे पिछले तीन सीजन में आरसीबी दो बार 8वे और एक बार 6 नम्बर पर रही है।

टीम में है जान

विराट कोहली बेशक अभी तक अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए हो लेकिन हर बार उनकी टीम बड़े बल्लेबाजों से सजी और मजबूत दावेदार नजर आती है। आरसीबी को उनकी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। क्रिस गेल जब बल्लेबाजी करने आते थे तो मानो अच्छे अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूटते थे, हालांकि इस बार टीम में क्रिस गेल नहीं होंगे। टीम में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी बल्लेबाजी में जान डालेगी।

2020 में शामिल नए चेहरे

इस बार आरसीबी ने अपने पुराने खिलाड़ी डेल स्टेन पर भी बोली लगाई और उन्हें 2 करोड़ में ख़रीदा। आरसीबी ने सर्वाधिक बोली साउथ अफ्रीका के क्रिस्टोफर मॉरिस पर लगाई। टीम ने मॉरिस को 10 करोड़ रुपये में ख़रीदा। आईपीएल 13 में आरसीबी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एरोन फिंच और गेंदबाज केन रिचर्डसन को अपनी टीम में शामिल किया है।

विराट कोहली पहले सीजन से आरसीबी के साथ है लेकिन अभी तक अपनी टीम को विनर बनते नहीं देख सके हैं। हर बार की तरह इस बार भी आरसीबी जीत की प्रबल दावेदार होगी और ये आईपीएल की हर टीम जानती है। विराट कोहली चाहेंगे कि इस बार खिताब जीतने का सूखा खत्म हो।

Tags

Next Story