IPL 2020 में कौन सी टीम जीतेगी, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लिया ये नाम

IPL 2020 में कौन सी टीम जीतेगी, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लिया ये नाम
X
IPL 2020 : क्रिकेट फैंस इस बात की भी प्रेडिक्शन करने में लग गए हैं, कि कौन सी टीम आईपीएल 2020 का खिताब जीतेगी। आईपीएल 2020 की विजेता टीम कौन होगी, जब ये सवाल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली के सामने आया तो उन्होंने अपना जवाब दिया।

आईपीएल 2020 के आगाज में अब थोड़ा ही समय बचा हुआ है, आईपीएल 2020 का फुल शेड्यूल और एंथम सांग भी रिलीज किए जा चुके हैं। सभी टीमें यूएई में अपनी फाइनल तैयारियां कर रही है, और इंट्रा स्क्वाड मैच खेल रही है। फैंस भी इस आयोजन के लिए उत्सुक है, क्योंकि करीब 7 महीने बाद भारतीय फैंस अपने फेवरेट प्लेयर को खेलते हुए देखेंगे।

इसी बीच क्रिकेट फैंस इस बात की भी प्रेडिक्शन करने में लग गए हैं, कि कौन सी टीम आईपीएल 2020 का खिताब जीतेगी। आईपीएल 2020 की विजेता टीम कौन होगी, जब ये सवाल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली के सामने आया तो उन्होंने अपना जवाब दिया।

चेन्नई सुपर किंग्स बन सकती है आईपीएल 2020 विनर - ब्रेट लीग

पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली से सोशल मीडिया पर हुए Q एंड A सेशन किया, इस पर कई लोगों ने अपने अपने सवाल पूछे। ब्रेट ली ने भी सवालों के जवाब दिए, और इसी में उनके सामने आया कि आईपीएल 2020 का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है। इस पर ब्रेट ली ने कहा कि सभी टीमें अच्छी है, लेकिन मुझे चेन्नई सुपर किंग्स टीम के चांस ज्यादा लगते हैं।

Also Read - कौन है प्राची सिंह जिन्हे डेट कर रहे हैं पृथ्वी शॉ, जानिए सच

आपको बता दें कि कोरोना पॉजिटिव आए दीपक चाहर कोरोना नेगेटिव आ चुके हैं, और उन्होंने अपना 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड खत्म भी कर लिया है। दीपक चाहर का एक और कोरोना टेस्ट होगा, इसके बाद वह टीम संग जुड़ जाएंगे। खबर के मुताबिक दीपक चाहर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले आईपीएल के पहले मैच में अवलेबल रहेंगे।

टीम की बात करें तो किस्मत शुरुआत से उनके साथ नहीं दिखी है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार प्लेयर सुरेश रैना और अनुभवी गेंदबाज हरभजन सिंह ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। टीम उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अन्य खिलाड़ियों को फिलहाल तो जगह नहीं दे रही है।

Tags

Next Story