IPL 2021: दूसरे फेज के लिए इन टीमों के पास हैं दुनिया के शीर्ष 4 तेज गेंदबाज, बढ़ेगी चुनौती

IPL 2021: दूसरे फेज के लिए इन टीमों के पास हैं दुनिया के शीर्ष 4 तेज गेंदबाज, बढ़ेगी चुनौती
X
IPL 2021 के दूसरे फेज में सभी टीमों के लिए चुनौती बढ़ने वाली है। क्योंकि इस चरण में दुनिया के टॉप-4 टी20 इंटरनेशनल लेग स्पिनर गेंदबाज खेलते दिखेंगे।

खेल। आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे फेज की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई (UAE) में हो रही है। वहीं दूसरे फेज के लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने कई खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है। इसके साथ ही दूसरे फेज में सभी टीमों के लिए चुनौती बढ़ने वाली है। क्योंकि इस चरण में दुनिया के टॉप-4 टी20 इंटरनेशनल लेग स्पिनर (Top-4 T20 International Bowlers) गेंदबाज खेलते दिखेंगे।

इन टॉप-4 गेंदबाजों में राजस्थान रॉयल्स (RCB) के तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi), आरसीबी (RCB) के वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के राशिद खान (Rashid Khan) और पंजाब किंग्स (PBKS) के आदिल राशिद (Adil Rashid) हैं। इनमें से राशिद खान और तबरेज शम्सी को आईपीएल का काफी अनुभव है जबकि हसारंगा और आदिल राशिद इस तरह के मेगा इवेंट में खेलते दिखेंगे।

KKR से जुड़े टिम साउदी

वहीं इनके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को अपनी टीम में शामिल किया है। साउदी को ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जोड़ा गया है। दरअसल कमिंस ने अपनी नीजी कारणों का हवाला देते हुए लीग के दूसरे फेस से किनारा कर लिया है। कमिंस को केकेआर ने पिछले साल के सीजन में 15 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा था।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़े नए खिलाड़ी

विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दो खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। इनमें से ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा की जगह श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा को टीम में शामिल किया है। वहीं डेनियल सैम्स की जगह दुष्मंता चमीरा, केन रिचर्डसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर जॉर्ज गार्टन और फिन एलेन की जगह टिम डेविड को टीम में शामिल किया गया है।

दुनिया के नंबर-1 शम्सी लगाएंगे RR की नैया पार

राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो रॉयल्स की टीम में जोस बटलर की जगह न्यीजलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को शामिल किया गया है। वहीं एंड्रयू टाई की जगह साउथ अफ्रीकी गेंदबाज तबरेज शम्सी को टीम में जगह मिली है। दुनिया के नंबर-1 शम्सी ने आईपीएल में अबतक चार मैचों में तीन विकेट अपने नाम किए हैं। इससे पहले वह आरसीबी के लिए खेल चुके हैं।

पंजाब किंग्स में भी रिप्लेसमेंट

पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस को टीम में शामिल किया है। एलिस, रिली मेरेडिथ के रिप्लेसमेंट हैं। इसके साथ ही पंजाब ने झए रिचर्डसन की जगह इंग्लैंड के आदिल राशिद को भी टीम में शामिल किया है।

आईपीएल अंकतालिका में सबसे टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम काबिज है। जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर एमएस धोनी की सीएसके और विराट कोहली की टीम आरसीबी है। सीएसके और आरसीबी ने अबतक 7 मुकाबलों में पांच मैच अपने नाम किए हैं।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण भारत में हो रहे आईपीएल के पहले फेज को स्थगित करना पड़ा। इस कारण अब यूएई में दूसरे फेज के आयोजन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।

Tags

Next Story