IPL 2021: AB de Viliers ने प्रैक्टिस मैच में मचाया धमाल, 10 छक्के जड़कर बनाया शतक

खेल। आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण से पहले आरसीबी (RCB) के महामानुष अपनी बेहतरीन फॉर्म में नजर आए हैं। दरअसल आरसीबी के तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Viliers) ने पहले इंट्रा स्क्वाड अभ्यास मैच में शतक जड़ा है। डिविलियर्स ने महज 46 गेंदों पर 7 चौके और 10 छक्को की मदद से 104 रन बनाए।
दरअसल, आरसीबी ने इंट्रा स्क्वाड अभ्यास मुकाबले का आयोजन किया। जिसमें आरसीबी ए और आरसीबी बी टीम थी। इन दोनों टीमों की कमान हर्षल पटेल और देवदत्त पडीकल ने संभाली। वहीं आरसीबी ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डिविलियर्स के 46गेंदों पर सात चौके और 10 छक्के की मदद से 212 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
वहीं जवाब में आरसीबी की बी टीम ने केएस भरत के 95 और पडिकल के 21 गेंदों पर 36 रन की मदद से सात विकेट पर 216 रन बनाते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
वहीं डिविलियर्स ने कहा कि मुझे लगा दिन के समय में यहां क्रिकेट खेलना अजीब है। इसके बाद मैंने क्रीज में अपने पार्टनर से कहा कि ये अब काफी बेहतर है और पिच सपाट है। हमने जितने भी रन बनाए हैं उससे हम संतुष्ट हैं।
वहीं बता दें कि इंग्लैंड से आए हुए कुछ खिलाड़ी क्वारंटीन में हैं। इनमें टीम के कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं। इसके साथ ही अबुधाबी में 20 सितंबर को केकेआर की टीम के खिलाफ आरसीबी के अभियान की शुरुआत होगी। आईपीएल के 14वें सीजन के पहले फेज में आरसीबी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। अंक तालिका में वह अभी तक तीसरे नंबर पर है। पिहले फेज में टीम ने 7 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज की है। अगर आरसीबी टीम इस फेज में भी अपने प्रदर्शन को बरकरार रखती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना ज्यादा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS