विदेशी खिलाड़ियों पर BCCI सख्त, कहा- IPL-14 पूरा नहीं खेलने पर कटेगी सैलरी

विदेशी खिलाड़ियों पर BCCI सख्त, कहा- IPL-14 पूरा नहीं खेलने पर कटेगी सैलरी
X
अगर कोई खिलाड़ी आईपीएल का पूरा सीजन खेलता है तो उसे 12 महीने में 3-4 किस्त में सैलरी दी जाती है। वहीं, अगर कोई खिलाड़ी पूरा सीजन नहीं खेल पाया तो ऐसे में उसे प्रो-राटा के आधार पर भुगतान किया जाता है।

खेल। कोरोना (Coronavirus) के कारण स्थगित हुए आईपीएल का 14वां सीजन (IPl 2021) अब सितंबर-अक्टूबर में यूएई (UAE) में खेला जाएगा। वहीं टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में कई विदेशी खिलाड़ियों के खेलने पर अब भी सस्पेंस है। इसमें इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि इंग्लैंड और राजस्थान रॉयल्स (Rahjasthan royals) के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और ऑस्ट्रेलिया और केकेआर (KKR) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat cummins) सीजन के बचे हुए मैचों से गायब रह सकते हैं। जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने भी सख्त रुख अपना लिया है। दरअसल बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि अगर विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के बचे हुए मैच नहीं खेलते हैं तो उनको प्रो-राटा के आधार पर पैसा दिया जाएगा ।

बता दें कि अगर कोई खिलाड़ी आईपीएल का पूरा सीजन खेलता है तो उसे 12 महीने में 3-4 किस्त में सैलरी दी जाती है। वहीं, अगर कोई खिलाड़ी पूरा सीजन नहीं खेल पाया तो ऐसे में उसे प्रो-राटा के आधार पर भुगतान किया जाता है।

इंग्लैड और बांग्लादेश के बीच सीरीज

वहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) साफ कह चुका है कि उसके खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे फेज के लिए UAE नहीं जाएंगे। दरअसल ECB के प्रबंध निदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा था, 'हमें अभी अपना शेड्यूल मैनेज करना है, इसलिए हम अपने खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप और एशेज के लिए सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लाना चाहते हैं। इसलिए आईपीएल के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी रिलीज नहीं होंगे, कोई शेड्यूल नहीं बदला जाएगा।'

इसके साथ ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी कह दिया है कि उनके खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन पापोन ने कहा, 'शाकिब अल हसन के पास शेष आईपीएल मैच खेलने का कोई मौका नहीं है। क्योंकि इंग्लैंड उस समय एक सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगा, उन्हें एनओसी नहीं मिलेगी।'

कमिंस भी नहीं खेलेंगे बाकी बचे मैच

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी आईपीएल-14 के दूसरे हिस्से में मौजूद नहीं रहेंगे। पैट कमिंस को 2020 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि कमिंस ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में हिस्साक नहीं लेने का कोई कारण नहीं दिया है।

Tags

Next Story