IPL 2021: BCCI ने जारी की 46 पन्नों की हेल्थ एडवाइजरी, यहां जानें मुख्य बातें

X
By - Kusum Lata |9 Aug 2021 10:43 AM IST
19 सितंबर से आईपीएल के बचे हुए 31 मैचों का यूएई में आयोजन होना है। जिसकी तैयारियां बीसीसीआई शुरु कर चुका हैं। इसके लिए बीसीसीआई ने हेल्थ एडवाइजरी जारी की है।
खेल। 19 सितंबर से आईपीएल (IPL 2021) के बचे हुए 31 मैचों का यूएई (UAE) में आयोजन होना है। जिसकी तैयारियां बीसीसीआई (BCCI) शुरु कर चुका हैं। कोरोना (Coronavirus) के कारण पहले फेज के मुकाबलों को स्थगित कर दिया गया था, उस दौरान सिर्फ 29 मुकाबले खेले जा चुके थे। वहीं अब बाकी के मुकाबले यूएई में खेले जाने हैं।
आईपीएल फेज-2 के लिए बीसीसीआई कड़े कदम उठा रहा है, उसने लीग के लिए 46 पन्नों की हेल्थ एडवाइजरी (Health Advisory) जारी की है। एक खबर के मुताबिक इस एडवाइजरी में कई मुख्य बातें लिखी हुईं हैं।
- अगर गेंद स्टैंड में चली जाए तो उसे दोबारा इस्तेमाल में नहीं लाया जाएगा बल्कि उसकी जगह दूसरी गेंद ली जाएगी। जो गेंद स्टैंड में जाएगी उसे सैनिटाइज करने के बाद ही लाइब्रेरी में रखा जाएगा।
- वहीं अगर किसी बल्लेबाज ने छक्का लगाया और वह गेंद स्टैंड में चली गई तो उस मुकाबले में उस गेंद की जगह दूसरी नई गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही बीसीसीआई ने सभी टीमों के खिलाड़ियों से नियमों का पालन करने के लिए कहा है।
- इतना ही नहीं बीसीसीआई ने लीग के दौरान 14 बायो बबल लगाने का फैसला किया है। इनमें से 8 फ्रैंचाइजी, 3 बायो बबल मैच अधिकारी और मैच मैनेजमेंट टीम जबकि 3 बायो बबल्स ब्रॉडकास्ट कमेंटेटर और क्रू मेंबर्स के लिए होंगे।
- इसके साथ ही बायो बबल के अंदर रह रहे टीम के सदस्यों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए बीसीसीआई की बसों और कारों के बेड़े से ही यात्रा करनी होगी। जो की रोजाना सैनेटाइज की गईं होंगी। वहीं जारी सीरीज इंग्लैंड बनाम भारत, श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के लिए बनाए गए बायो बबल से सीधे आने वाले खिलाड़ी और टीम के कर्मचारियों को संगरोध अवधि की सेवा के बिना फ्रेंचाइजी टीम में शामिल होने की अनुमति दी जा सकती है।
- मीडिया और फैंस के लिए एडवाइजरी में कहा गया है कि मीडिया के लोगों समेत आम जनता को बायो बबल में जाने की मंजूरी नहीं है। साथ ही स्टेडियम में भी किसी भी तरह की ऑडियंस के लिए परमिशन नहीं है।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS