IPL 2021: BCCI नॉकआउट मुकाबले के लिए शेड्यूल में करेगा बड़ा बदलाव

IPL 2021: BCCI नॉकआउट मुकाबले के लिए शेड्यूल में करेगा बड़ा बदलाव
X
बीसीसीआई (BCCI) के सामने टी20 वर्ल्‍ड कप शुरू होने से पहले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण को पूरा करवाने की चुनौती है।

खेल। कोरोना (Coronavirus) के कारण आईपीएल 29 मैच होने बाद ही स्थगित हो गया था। जिसके बाद अब आईपीएल (IPL 2021) का 14वां सीजन यूएई (UAE) में पूरा होगा। दरअसल बीसीसीआई (BCCI) बचे हुए 31 मैच को सितंबर- अक्टूबर में करवाएगा। हालांकि तारीख को लेकर अभी कोई ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई शेड्यूल में बड़ा बदलाव कर सकता है। इसी सिलसिले में बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिव जय शाह (Jay Shah) दुबई (Dubai) गए हैं। बता दें कि आयोजन स्थल में बदलाव के अलावा शेड्यूल में भी बदलाव की घोषण जल्द ही की जा सकती है।

वहीं बोर्ड 25 दिन की विंडो में 31 मैच आयोजित करवाने की योजना बना रहा है। साथ ही खबर के अनुसार बीसीसीआई 25 दिन के विंडो में 8 डबल हेडर फिट करने के लिए एक नया शेड्यूल बना रहा है। बोर्ड 17 से 19 सितंबर के बीच टूर्नामेंट का दूसरा सीजन शुरू कर सकता है और जून के आखिर में इसका ऐलान कर सकता है।

दुबई में होंगे नॉकआउट मुकाबले!

दरअसल बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि शेड्यूल में बदलाव दो कारण से किए जा रहे हैं। अगर कोरोना के कारण आईपीएल का यह सीजन स्थगित नहीं होता तो सिर्फ 6 डबल हेडर ही बचे थे। लेकिन अब बोर्ड के पास छोटी विंडो है और लीग को टी20 वर्ल्डह कप से पहले पूरा करवाने की चुनौती भी है। इसीलिए बोर्ड 8 से 10 डबल हेडर की योजना बना रहा है।

गौरतलब है कि पिछले साल की ही तरह आईपीएल यूएई के तीन शहरों में शारजाह, अबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा। बीसीसीआई लीग मैचों के अंतिम चरण और नॉकआउट सहित फाइनल की मेजबानी केवल एक स्था न पर करवाने की योजना बना रहा है। दुबई पहली पसंद हो सकता है, क्योंकि अधिकतर फ्रेंचाइजी होटल बुक करवा चुकी है।

Tags

Next Story