IPL 2021: BCCI ने खिलाड़ियों पर छोड़ा कोविड-19 का टीका लगवाने का फैसला

खेल। देश में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के हर नागरिक को कोविड-19 (Covid-19) का टीका (vaccine) लगाया जा सकेगा। इसी के साथ अब सभी की निगाहें आईपीएल (IPL) में खेल रहे खिलाड़ियों पर भी टिक गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) ने टीका लगवाने का फैसला पूरी तरह से खिलाड़ियों के ऊपर छोड़ दिया है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि विदेशी खिलाड़ी यहां टीका नहीं लगवा सकेंगे। बता दें कि आईपीएल (IPL) में शामिल केवल भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) ही ये टीका लगवा पाएंगे।
वहीं रिपोर्ट के अनुसार भारतीय खिलाड़ी शनिवार से ये टीका लगवा सकते हैं। हालांकि, टीका लगवाना है कि नहीं ये निर्णय खुद खिलाड़ियों को ही लेना होगा। इसके साथ ही आईपीएल में खेल रहे इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ़्रीका और वेस्टइंडीज समेत अन्य विदेशी खिलाड़ियों के टीकाकरण को लेकर स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं हैं। हालांकि दावा किया जा रहा है कि, "यहां केवल भारतीय खिलाड़ी ही वैक्सीन की डोज लगवा सकेंगे।"
जारी रहेगा आईपीएल
दरअसल इस से पहले भारत समेत दुनियाभर में बढ़ते कोरोना संकट के चलते कई खिलाड़ी आईपीएल से हट गए हैं। भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के भी कुछ खिलाड़ियों ने लीग बीच में छोड़ दी है। हालांकि बीसीसीआई ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि इस से खेल पर कोई असर नहीं पड़ेगा और लीग इसी तरह से जारी रहेगी।
वहीं बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार, ''आईपीएल जारी रहेगा। कोई छोड़ना चाहता है तो उसमें कोई हर्ज नहीं।'' साथ ही उन्होंने कहा कि, "अगर दिल्ली में हालात और खराब होते हैं तो हमनें इंदौर और हैदराबाद को विकल्प के तौर पर रखा हुआ है।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS