IPL 2021: BCCI ने खिलाड़ियों के लिए जारी किया फरमान, UAE जाने से पहले लगा लें वैक्सीन की दोनों डोज

खेल। 19 सिंतबर से एक बार फिर आईपीएल (IPL 2021) का रोमांच देखने को मिलेगा। कोरोना (Coronavirus) के कारण 4 मई को लीग को स्थागित कर दिया था लेकिन अब एक बार फिर से आईपीएल के मुकाबलों का लुत्फ उठाया जा सकेगा। 60 में 29 मुकाबले हो चुके हैं जबकि 31 मैच अभी भी बाकी हैं जो कि 19 सिंतबर से 15 अक्टूबर तक खेले जाने हैं। लेकिन उससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों के लिए फरमान जारी किया है, दरअसल बीसीसीआई ने कहा है कि कि यूएई (UAE) जाने से पहले सभी सदस्यों को कोरोना के दोनों टीके (Corona Vaccination) लग जाएं।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि सभी टीमों को सूचित कर दिया गया है कि यूएई जाने से पहले सभी सदस्य कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले लें। जिससे यूएई पहुंचने पर किसी तरह की कोई समस्या ना हो। बता दें कि यूएई पहुंचने पर सभी सदस्यों को 7 दिन का क्वारंटाइन पूरा करना होगा, जिसके बाद कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद ही खिलाड़ी ट्रेनिंग कर सकेंगे।
दुबई, शारजाह और अबु धाबी में होंगे मुकाबले
दूसरे चरण में 31 मुकाबले होने हैं जिनमें से सबसे ज्यादा 13 मैच दुबई में, 10 शारजाह में 10 जबकि अबु धाबी में 8 मुकाबले खेले जाएंगे। ऐसे में पुख्ता तैयारी करना जरूरी है, जिससे सभी देश के खिलाड़ी मैदान में उतर सकें। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS