CA ने बताया ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी UAE में IPL के बाकी मैच खेलेंगे या नहीं?

CA ने बताया ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी UAE में IPL के बाकी मैच खेलेंगे या नहीं?
X
यूएई (UAE) में आईपीएल (IPL 2021) का आयोजन सितंबर के मध्य में शुरू होगा। वहीं उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेल रही होगी। बायो-बबल में बार-बार शामिल होने पर खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ने को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चिंता जताई है।

खेल। यूएई (UAE) में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL 2021) के बाकी बचे हुए मैचों में भाग लेने पर ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों (Australian Cricketers) से अभी चर्चा शुरू नहीं की गई है। इसकी जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने सोमवार को दी। दरअसल एक साल तक अंतरिम आधार पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख रहे निक हॉकले (Nick Hockley) ने सोमवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त होने के बाद कहा कि आईपीएल पर निर्णय के लिए इंतजार करना होगा। क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दो हफ्ते में होटल पृथकवास (Quarantine in Hotel) को पूरा करने के बाद अपने परिवारों के साथ फिर से मिल रहे हैं।

बता दें कि भारत में कोविड-19 के मामलों के कारण आईपीएल को बीच में स्थगित कर दिया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और इस टूर्नामेंट से जुड़े अन्य सहकर्मी यात्रा प्रतिबंधों के कारण सीधे स्वदेश नहीं लौट पाए थे। जिस कारण उन्हें पहले कुछ दिन मालदीव में बिताने पड़े। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया का लगभग 40 सदस्यीय दल दो सप्ताह पहले स्वदेश लौटा था। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक हॉकले ने कहा, 'जब हम समूह के रूप में वापस आएंगे तो इस पर (आईपीएल) स्पष्ट रूप से हमें चर्चा करने की आवश्यकता होगी।'

उन्होंने कहा, 'आईपीएल से लौटने वाले हमारे खिलाड़ी आज ही पृथकवास से बाहर आए हैं, इसलिए हमारी पहली प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि वे अपने परिवारों के साथ फिर से जुड़ें। हमें वेस्टइंडीज दौरे के लिए तैयारी करनी है।'

इसके साथ ही हॉकले ने कहा कि खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे से कुछ हफ्ते पहले राष्ट्रीय क्रिकेट केंद्र (ब्रिस्बेन) में फिर से इकट्ठा होंगे और यह समय फिर से ध्यान केंद्रित करने का होगा। उन्होंने कहा, 'वे स्पष्ट रूप से इस अनुभव से काफी प्रभावित हुए हैं और घर वापस आकर काफी खुश हैं।' आज परिवार और दोस्तों के साथ फिर से जुड़ने के लिए बहुत उत्सुक हैं।' गौरतलब है कि आईपीएल का आयोजन सितंबर के मध्य में यूएई में शुरू होगा. उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेल रही होगी। बायो-बबल में बार-बार शामिल होने पर खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ने को लेकर हालांकि चिंता जताई गई है।

Tags

Next Story