IPL 2021: CSK vs RR के बीच मैच का प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?

खेल। आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 12वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच खेला जाएगा। वहीं चेन्नई इस मुकाबले में रॉयल्स पर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। तो वहीं राजस्थान भी चेन्नई को हरा कर प्वाइंट टेबल (Point table) पर अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश करेगी। हालांकि, दोनों टीमों का प्रतिद्वंद्वियों को हराने का तरीका अलग अलग रहा। एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने जहां पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ आसान जीत दर्ज की तो वहीं राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अंतिम ओवर में जीत से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ दो अंक जुटाए। दोनों टीमें अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए दूसरी जीत दर्ज करना चाहेंगी।
IPL मैच का वेन्यू और समय
आईपीएल 2021 का 12वां मैच चेन्नई और राजस्थान के बीच भारतीय समयानुसार शाम 07:30 खेला जाएगा। जबकि टॉस शाम 7 बजे होगा। वहीं यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
चेन्नई और राजस्थान के बीच मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। जबकि लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
जियो अपने ग्राहकों को आईपीएल मैच दिखाने की सुविधा उपलब्ध कराएगी?
रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को आईपीएल मैच देखने की सुविधा उपलब्ध कराएगी। उसके पोस्ट-पेड और प्री-पेड ग्राहकों को यह सुविधा मिलेगी। जियो की सभी पोस्ट पेड योजना में जियो ग्राहकों को आईपीएलफ के मैच मुफ्त में देखने को मिलेंगे। इसके लिए जियो का डिजनी हॉटस्टार से समझौता है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी ( कप्तान ), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसी, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, आर साइ किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भागनाथ वर्मा, सी हरि निशांत।
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, बेन स्टोक्स, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, मयंक मारकंडेय, जोफ्रा आर्चर, एंड्रयू टाइ, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव और आकाश सिंह।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS