कोरोना को लेकर BCCI का बड़ा ऐलान, कहा- IPL के खिलाड़ियों को लगेगी वैक्सीन

कोरोना को लेकर BCCI का बड़ा ऐलान, कहा- IPL के खिलाड़ियों को लगेगी वैक्सीन
X
बीसीसीआई (BCCI) के उपाध्यक्ष (Vice President) राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने कहा, ‘कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए मेरे हिसाब से सिर्फ टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है।'

खेल। देश में लगातार कोरोना (Covid-19) के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में आईपीएल (IPL 2021) के आयोजन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बीच बीसीसीआई (Bcci) ने रविवार को बड़ा ऐलान किया है। बोर्ड के मुताबिक खिलाड़ियों को कोरोना का टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) से बात की जाएगी। बता दें कि, आईपीएल की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है। जहां पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के बीच होगा।

दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) के उपाध्यक्ष (Vice President) राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने एएनआई (ANI) से बात करते हुए कहा, 'कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए मेरे हिसाब से सिर्फ टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। कोई नहीं जानता है कि कोरोना कब खत्म होगा और आप इसे लेकर कोई समय-सीमा तय नहीं कर सकते।' उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए टीकाकरण जरूरी है। वहीं पहले खबर आ रही थी कि खिलाड़ियों को टीका नहीं लगाया जाएगा।'

इसके साथ ही, जब राजीव शुक्ला से पूछा गया कि क्या स्वास्थ्य मंत्रालय से टीकाकरण के लिए लिखित में कुछ कहा गया है? तो उन्होंने कहा क बोर्ड इस पर विचार कर रहा है और निश्चित रूप से टीकाकरण के लिए मंत्रालय से संपर्क किया जाएगा। मालूम हो कि टीम भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने भारत और इंग्लैंड सीरीज के दौरान कोरोना का टीका लगवाया था। हालांकि खिलाड़ियों को लेकर अब तक ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है।

चार टीम के सदस्य कोरोना पॉजिटिव हुए

बता दें कि, बेंगलुरू के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। देवदत्त पडिक्कल कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले केकेआर के नीतीश राणा और दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। तो चेन्नई सुपरकिंग्स की कंटेट टीम का एक सदस्य संक्रमित है। इसके अलावा वानखेड़े स्टेडियम के 10 कर्मचारी और बीसीसीआई द्वारा नियुक्त किए गए प्रतियोगिता प्रबंधन से जुड़े 6 सदस्य भी पॉजिटिव हैं। यानी आईपीएल से जुड़े 20 लोग अब तक कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं।

Tags

Next Story