IPL 2021: नए अवतार के साथ मैदान पर उतरने को तैयार पुजारा, बोले- मैं विराट-रोहित जैसा पावर हिटर नहीं

खेल। इस बार आईपीएल (IPL) में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को सीएसके (CSK) की तरफ से खेलने का मौका मिला है। जिसके लिए वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे खिलाड़ियों से सबक सीखने के बाद अपने खेल से सबके दिलों पर छाप छोड़ने को बेताब हैं। दरअसल, कई सालों तक आईपीएल नीलामी (IPL Auction) में नहीं बिकने वाले पुजारा को इस साल सीएसके (CSK) ने 50 लाख रुपये के उनके बेस प्राइस पर खरीदा है। जिसके बाद वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप के प्रति बदली मानसिकता और रवैए के साथ खेलने के लिए तैयार हैं। पावर हिटर यानी की बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ी नहीं होने के कारण हमेशा पुजारा के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठते रहे हैं। और उन्होंने कहा कि वह इसमें सुधार के लिए राष्ट्रीय टीम (National Team) के अपने कप्तान कोहली (Virat Kohli) और उपकप्तान रोहित (Rohit Sharma) की तरह टाइमिंग पर निर्भर करेंगे।
ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए पुजारा ने कहा, 'जब बात स्ट्राइक रेट की आती है तो हां, मैं सहमत हूं कि मैं पावर हिटर नहीं हूं, लेकिन साथ ही आप विराट जैसे खिलाड़ियों से सीखते हैं। रोहित, वह पूरी तरह से पावर हिटर नहीं हैं, लेकिन गेंद को सबसे अच्छी टाइमिंग के साथ मारने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें सीमित ओवरों के प्रारूप में मैंने देखा है।'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, "न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से भी सीख ली जा सकती है, क्योंकि वह सभी तरह के क्रिकेट शॉट खेलते हैं। पुजारा ने कहा, 'आप केन विलियमसन जैसे खिलाड़ियों से सीखते हो। यहां तक कि स्टीव स्मिथ से भी। ये सभी सिर्फ अच्छे क्रिकेट शॉट खेलकर रन बनाते हैं और साथ ही कुछ नया करने की कोशिश भी करते हैं।' पुजारा ने अपनी बात में आगे कहा कि, 'मेरी भी यही मानसिकता है कि अगर मुझे सफल होना है तो मुझे भी कुछ नया करना होगा, लेकिन साथ ही आप सटीक क्रिकेट शॉट खेलकर भी रन बना सकते हो। आपको अपने शॉट को ताकतवर बनाने की जरूरत है। मैं इससे इनकार नहीं करता, लेकिन साथ ही मुझे लगाता है कि क्रिकेट की समझ ही आपका सबसे मजबूत पक्ष है।'
पुजारा ने कहा कि उन्हें राहुल द्रविड़ की सलाह से भी मदद मिली। उन्होंने कहा, 'मुझे काफी समय पहले राहुल भाई से यह सलाह मिली थी, लेकिन मैं अब भी इसका जिक्र करना चाहता हूं। उन्होंने कहा था कि अगर आप अलग अलग शॉट खेलने का प्रयास करोगे तो भी आपका स्वाभाविक खेल नहीं बदलेगा।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS