IPL 2021: दीपक चाहर ने फिल्मी स्टाइल में किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, सोशल मीडिया पर छाया Video

खेल। चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच दुबई में खेले गए मुकाबले के बाद सीएसके के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) सोशल मीडिया पर छा गए हैं। दरअसल मुकाबले के बाद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को मैच खत्म होने के बाद बड़े फिल्मी स्टाइल में प्रपोज किया। इसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड ने हां में जवाब देते हुए उनके प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया है।
दीपक के प्रोपज करने के बाद से ही उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जैसे ही मैच खत्म हुआ वह दर्शकदीर्घा में बैठी अपनी गर्लफ्रेंड को फिल्मी अंदाज में प्रपोज करते हैं। फिर क्या था उनकी गर्लफ्रेंड ने भी हां कहते हुए उनके प्रोपजल पर मुहर लगा दी है। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को अंगूठियां पहनाई और फिर गले मिले। वहीं इस दौरान फैंस काफी खुश थे और तालियां बजा रहे थे।
She said yesssss.! 💍
— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) October 7, 2021
Congratulations Cherry.! Stay Merry.! 😍🥳#WhistlePodu #Yellove 💛🦁 pic.twitter.com/qVmvVSuI7A
बता दें कि आईपीएल 2021 का 53वां मुकाबला चेन्नई और पंजाब के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई को 6 विकेट से मात दी है। पंजाब की तरफ से कप्तान राहुल ने नाबाद 98 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं चेन्नई की तरफ से फाफ डु प्लेसिस ने 76 रन की बेहतरीन पारी खेली। बावजूद इसके चेन्नई को हार नसीब हुई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS