Video: इस ऑलराउंडर ने फेंकी अबतक की सबसे बड़ी नो-बॉल, शॉट लगाने के लिए बल्लेबाज ने किया अजीबो गरीब काम

खेल। आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 47वां मुकाबला चेन्नई और राजस्थान (CSK vs RR) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में रॉयल्स की टीम ने बाजी मारी। लेकिन इस मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो अबतक नहीं हुआ। इस घटना को देखकर सभी की हंसी नहीं रुक रही। ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने दुनिया की सबसे बड़ी नो-बॉल फेंकी। वहीं स्ट्राइक पर मौजूद न्यूजीलैंड के विकेटकीपर ने भी हार नहीं मानी और शॉट खेलने के लिए दूसरी पिच तक दौड़ गए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ के शतक की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन का स्कोर खड़ा। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया।
— Jabjabavas (@jabjabavas) October 2, 2021
वहीं इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कीवी विकेटकीपर ग्लेन फिलिप्स भी हार नहीं मानते हैं और शॉट लगाने के लिए दूसरी पिच तक दौड़ जाते हैं। हालांकि, अंपायर इस गेंद को नो- बॉल करार देते हैं। बाद में दोनों ही खिलाड़ी फिलिप्स और सैम करन हंसने लगते हैं।
इन सब के बीच खास बात ये रही कि ग्लेन फिलिप्स ने आईपीएल में इस साल डेब्यू किया है। वहीं इस घटना से तीन गेंद पहले ही वह क्रीज पर आए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS