CSK vs DC: चेन्नई को मात देकर टॉप पर काबिज हो पाएगी दिल्ली? जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े, संभावित Playing XI

खेल। आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) के 50वां मुकाबला सीएसके और दिल्ली कैपटिल्स (CSK vs DC) के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला दुबई (Dubai) के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। वहीं ये मुकाबला इसलिए भी अहम माना जा रहा है कि लीग चरण में टॉप पर रहकर कौन सी टीम आगे बढ़ेगी। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल के 14वें मुकाबले के दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच ही गंवाए हैं। अब उनकी नजरें शीर्ष दो स्थान पर बने रहना है। जिस कारण उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलें। वहीं पहले हाफ में दिल्ली ने चेन्नई को 7 विकेट से मात दी थी। इसके साथ ही दोनों टीमों ने अबतक 24 मुकाबले खेले हैं। इसमें 15 चेन्नई ने तो 9 दिल्ली ने जीते हैं। पिछले सीजन में एमएस धोनी की नेतृत्व वाली टीम का प्रदर्शन बेहद खराब था। लेकिन इस बार वह प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बनी।
CSK के खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में
सीएसके के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ इस सीजन में टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। अबतक उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 508 रन बनाए हैं। उनके अलावा फाफ डु प्लेसिस, मोईन खान, अंबति रायडू और रवींद्र जडेजा भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं चेन्नई के गेंदबाजों की बात की जाए तो तेज गेंदबाज दीपक चाहर, हेजलवुड, ड्वेन ब्रावो और शार्दुल पटेल भी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही स्पिनर रवींद्र जडेजा और मोईन ने भी पिछले मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
पिछले मुकाबले में DC की बल्लेबाजी खराब
इसके साथ ही ऋषभ पंत की अगुवाई दिल्ली कैपिटल्स इस बार खिताब जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। इसके साथ ही वह पिछले साल की उपविजेता रही थी। हालांकि, पिछले दो मैचों में दिल्ली को बल्लेबाज विभाग में संघर्ष करना पड़ा है। वहीं दिल्ली का गेंदबाजी विभाग मजबूत है।
CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन- फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और जोश हेजलवुड।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), शिमरन हेटमयार, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, कगीसो रबाडा और अवेश खान।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS