IPL 2021: कप्तान विराट कोहली ने हार का ठीकरा गेंदबाजों के सिर फोड़ा, कहा- नहीं कर पाए बेहतर प्रदर्शन

खेल। शुक्रवार को सीएसके और आरसीबी (CSK vs RCB) के बीच शारजाह स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई ने विराट कोहली (Virat kohli) की टीम आरसीबी को 6 विकेट से मात दी। आरसीबी की यूएई (UAE) में ये लगातार दूसरी हार है। वहीं विराट कोहली हार के बाद काफी निराश दिखे। उन्होंने कहा कि हमें अहम पलों में और अच्छा करने की जरुरत है।
इसके साथ ही कप्तान कोहली का मानना है कि टीम को 175 रनों का स्कोर खड़ा करना चाहिए था। कप्तान ने कहा कि विकेट धीमा हो गया और हम पारी में 15-20 रन कम रह गए। साथ ही उन्होंने गेंदबाजों पर हार का ठीकरा फोड़ा। उन्होंने कहा कि हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही, हमने गेंदबाजी में वैसा प्रदर्शन नहीं किया जो मुकाबला जीतने के लिए जुरुरी था। विपक्षी टीम ने गेंदबाजी बेहतर की और इसी कारण वो मैच में वापसी करने में कामयाब रहे। उन्होंने अपनी धीमी और यॉर्कर गेंदों का बेहतर ढंग से इस्तेमाल किया।
वहीं कोहली ने आगे कहा कि हमने किन गेंदों पर हिट नहीं करना था हमने इस बारे में बात की। शुरुआत के 5-6 ओवर्स में भी थोड़ी कमी रही। हमें जीत हासिल करने के लिए जीत के रास्ते पर वापस लौटना होगा। मैं जानता हूं कि ये बेहद निराशाजनक है। पिछले मुकाबलों में हम फाइट नहीं कर पाए, इसलिए टूर्नामेंट तेजी से आगे बढ़ रहा है इसलिए हमें अहम पलों का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS