CSK vs RCB: धोनी के धुरंधरों से टकराएगी कोहली ब्रिगेड, जानें दोनों टीमों के Head to Head आंकड़े

CSK vs RCB: धोनी के धुरंधरों से टकराएगी कोहली ब्रिगेड, जानें दोनों टीमों के Head to Head आंकड़े
X
पिछले मैच में मिली हार को भुनाने के लिए आरसीबी इस बार चेन्नई के खिलाफ मैदान फतह करना चाहेगी। वहीं धोनी की अगुवाई में सीएसके की टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।

खेल। आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 14) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) की टीमें आपस में भिड़ेंगी। पिछले मैच में मिली हार को भुनाने के लिए आरसीबी इस बार चेन्नई के खिलाफ मैदान फतह करना चाहेगी। वहीं धोनी की अगुवाई में सीएसके की टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शारजहां स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

रविवार को मुंबई (MI) के खिलाफ सीएसके को दूसरे चरण की पहली जीत नसीब हुई थी। इसके बाद अंक तालिका में चेन्नई 8 मुकाबलों में 6 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि आरसीबी 5 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है।

RCB vs CSK के हेड टू हेड आंकड़े

सीएसके और आरसीबी में अबतक 27 मुकाबले हो चुके हैं। चेन्नई ने 17 तो बेंगलुरु को 9 जीत मिली है। जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा। वहीं 14वें सीजन के पहले चरण में चेन्नई से बेंगलुरु को 69 रनों से से हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही पिछले पांचों मैचों की बात करें तो चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है।

RCB को करनी होगी सधी हुई बल्लेबाजी

वहीं आज के मुकाबले में आरसीबी को बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी। टीम को ओपनर्स से अच्छी शुरुआत की दरकार है। साथ ही आरसीबी को दिग्गजों का साथ मिलना बहुत जरूरी है, फिर चाहे विराट कोहली हों, एबी डिविलियर्स या फिर ग्लेन मैक्सवेल हों। सभी की निगाहें इन्हीं तीन दिग्गजों पर टिकीं रहेंगी। हालांकि, मध्यक्रम भी मजबूत होना बहुत जरुरी है।

CSK के दिग्गजों को करना होगा कमाल

हालांकि, कई बार ऐसा भी हुआ है कि चेन्नई के धुरंधर भी फेल हुए हैं। जहां पिछले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ युवा खिलाड़ी ऋतुराज ने टीम के लिए अहम पारी खेली थी वहीं टीम के मुख्य बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस और मोईन अली जैसे दिग्गज खाता भी नहीं खोल पाए थे और पवेलियन लौट गए थे। यहां तक की सुरेश रैना और एमएस धोनी तक का भी बल्ला नहीं चला था। बहरहाल, दोनों के टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद हैं।

Tags

Next Story