Video: CSK के लिए MS Dhoni ने निभाई फिनिशर की भूमिका, जड़ा शानदार गगनचुंबी Six

खेल। सीएसके (CSK) की टीम इस समय आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) की अंक तालिका में सबसे टॉप पर काबिज है। अब तो वह प्लेऑफ में भी पहुंच चुकी है। ये कहना गलत नहीं होगा कि टीम के बेहतरीन प्रदर्शन का योगदान सभी खिलाड़ियों को जाता है। वहीं कप्तान धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में चेन्नई की टीम दूसरे हाफ में अभीतक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। कई सालों से भारतीय टीम में एक बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभाई वाले एमएस धोनी एक बार इतिहास दोहराया है। दरअसल गुरुवार को हुए चेन्नई और हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच मुकाबले में एक बार फिर उन्होंने एक बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभाई है। और वो भी आखिर में एक आसमानी शॉट खेलते हुए छक्का जड़ा। जिस किसी ने भी उनका ये शॉट देखा उसे 2011 वर्ल्डकप (World Cup 2011) के फाइनल की याद आ गई।
बता दें कि 2011 विश्व कप के फाइनल में एमएस धोनी ने नुवान कुलसेकरा की गेंद पर छक्का जड़कर भारत को खिताबी जीत दिलाई थी। आज भी उनका वो शॉट क्रिकेट फैंस के दिलों में बसा हुआ है। इसलिए उन्होंने एक बार फिर उसी अंदाज में छक्का लगाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को जीत दिलाई है। ये शॉट धोनी ने हैदराबाद के गेंदबाज सिद्धार्थ कौल की गेंद पर डीप मिडविकेट की तरफ ये सिक्सर लगाया। ये 96 मीटर लंबा सिक्स था।
उनके इस शॉट को देखकर दर्शकों में खूब उत्साह देखा गया। साथ ही उनकी बेटी जीवा और पत्नी साक्षी भी उनके शॉट्स को देखकर काफी खुश हुए। फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। जबकि चेन्नई की टीम 11वीं जीत के साथ ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।
Dhoni finishes of in style! A magnificent six into the crowd. #Dhoni #CSKvsSRH #Playoffs @ChennaiIPL pic.twitter.com/GjFRC0o48x
— Nagakrishna Mallikharjun (@nagtweets_) September 30, 2021
वहीं मैच के बाद धोनी ने कहा कि प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मायने रखता है क्यों पिछली बार मुकाबले के बाद मैंने कहा था कि हम मजबूत वापसी करना चाहते हैं। हमें उससे सबक मिला था, इस जीता का श्रेय खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को जाता है। इसके साथ ही माही ने हैदराबाद पर जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया। जिन्होंने सात विकेट के साथ 134 रनों पर ही हैदराबाद को रोक दिया था। साथ ही माही ने कहा कि ये विकेट ऐसा नहीं था जिस पर गेंद ज्यादा टर्न ले रही हो या रुककर आ रही हो। गेंदबाजों ने अपनी गति और लेंथ में बदलाव किया। मुकाबले से पहले मैंने जो बात कही थी उन्होंने उस पर ही अमल किया।
वहीं हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि अगर उनके बल्लेबाजों ने अच्छे से जिम्मेदारी निभाई होती तो वह अच्छा स्कोर बनाते । इसके बाद परिणाम अगल होते। हां मैं मानता हूं कि हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए। लेकिन हमने विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर दी। साथ ही उन्होंने कहा कि सीएसके ने अच्छा खेल दिखाया। लेकिन आखिर में हम 10-15 रन पीछे रह गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS