CSK vs SRH: टॉप पर काबिज चेन्नई से भिड़ेगी फिसड्डी हैदराबाद, जानें हेड टू हेड आंकड़े और संभावित Playing XI

CSK vs SRH: टॉप पर काबिज चेन्नई से भिड़ेगी फिसड्डी हैदराबाद, जानें हेड टू हेड आंकड़े और संभावित Playing XI
X
दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 16 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 12 मुकाबले चेन्नई ने अपने नाम किए हैं जबकि महज 4 मुकाबलों में हैदराबाद की जीत हुई है।

खेल। आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) के मुकाबले में गुरुवार को शारजाह (Sharjah) में चेन्नई और हैदराबाद (CSK vs SRH) की टीमें आमने-सामने होंगे। अंक तालिका में जहां चेन्नई की टीम टॉप पर काबिज है, जबकि हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

वहीं हैदराबाद की टीम पिछले मैच में मिली जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। हालांकि, केन विलियमसन की टीम को चेन्नई से पार पाना बहुत मुश्किल होगा। हैदराबाद की टीम ने 10 मुकाबलों में से 8 गंवाए है। वहीं पहले हाफ में चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी थी।

अपने सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय पर हैदराबाद की नजर रहेगी। वॉर्नर की जगह पिछले मुकाबले में उन्हें जगह दी गई। इंग्लैंड के जेसन रॉय ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में 60 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके साथ ही सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और जेसन होल्डर ने भी डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की थई।

वहीं दूसरी तरफ मौजूदा वक्त में टॉप पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार तीन जीत से प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम के खिलाड़ी फॉर्म में हैं, चाहें वो टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हों, फाफ डु प्लेसिस हों या फिर युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ हों। हालांकि, चेन्नई की गेंदबाजी कमजोर लग रही है। और इसी का फायदा हैदराबाद की टीम उठाएगी।

CSK और SRH के हेड टू हेड आंकड़े

दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 16 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 12 मुकाबले चेन्नई ने अपने नाम किए हैं जबकि महज 4 मुकाबलों में हैदराबाद की जीत हुई है। वहीं सुरेश रैना हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने कुल 432 रन बनाए हैं। इसके साथ ही सनराइजर्स की तरफ से डेविड वॉर्नर ने चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा 400 रन बनाए हैं। हालांकि, उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है।

CSK संभावित प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम करन/ ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेडलवुड/लुंगी एनगिडी।

SRH संभावित प्लेइंग इलेवन

जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।

Tags

Next Story