David Warner का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- Sunrisers Hyderabad ने बिना कारण बताए मुझसे छीनी कप्तानी

David Warner का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- Sunrisers Hyderabad ने बिना कारण बताए मुझसे छीनी कप्तानी
X
दरअसल मेरे लिए निराशाजनक बात ये रही कि मुझे कप्तान के रूम में हटाने का कारण तक नहीं बताया गया। वहीं अगर आप फॉर्म की तर्ज पर ये करते हैं तो मुश्किल है, क्योंकि मुझे लगता है कि आपने पहले जो प्रदर्शन किया है उसका कुछ परिणाम बाद में मिलना चाहिए।

खेल। मंगलवार को डेविड वॉर्नर (David Warner) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को लेकर चौंकाने वाला खुसाला किया है। दरअसल उन्होंने कहा कि हैदराबाद के मालिकों या टीम प्रबंधन ने उन्हें बिना बताए कप्तानी छीनी है। बता दें कि वॉर्नर की जगह अप्रैल में आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 14) के पहले हाफ में केन विलियमसन (Kane Williamson) को हैदराबाद की कप्तानी सौंपी गई थी। उस दौरान टीम 6 मुकाबलो में से पांच में हारने के बाद निचले पायदान पर थी।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज वॉर्नर ने स्पोर्ट्स टुडे को बताया कि सनराइजर्स हैदराबाद के मालिकों और हमारे कोचिंग स्टाफ, ट्रेवर बेलिस, लक्ष्मण, मूडी और मुरली का मैं काफी सम्मान करता हूं, लेकिन जब भी कोई फैसला लिया जाता है तो इसे एकमत होना चाहिए। आप नहीं जानते कि कौन आपको सपोर्ट कर रहा है और कौन नहीं?

वॉर्नर ने कहा कि दरअसल मेरे लिए निराशाजनक बात ये रही कि मुझे कप्तान के रूम में हटाने का कारण तक नहीं बताया गया। वहीं अगर आप फॉर्म की तर्ज पर ये करते हैं तो मुश्किल है, क्योंकि मुझे लगता है कि आपने पहले जो प्रदर्शन किया है उसका कुछ परिणाम बाद में मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि वह एक बार फिर से हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करना पसंद करेंगे, लेकिन चीजें उनके हाथ में नहीं है।

वॉर्नर ने किया था इमोशनल पोस्ट

गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया के जरिए एक भावुक पोस्ट अपने फैंस के साथ शेयर किया था। उन्होंने लिखा था कि, आपके साथ जुड़ी सभी यादों के लिए आपका धन्यवाद। मैं, अपने और हैदराबाद टीम के फैंस को बताना चाहता हूं कि आप हमारी बहुत बड़ी ताकत हैं और आपने हमेशा हमें मैदान पर अपना साथ दिया है। साथ ही हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया है। ये एक शानदार सफर था, मैं और मेरा परिवार आपको काफी मिस करेंगे।

Tags

Next Story