IPL 2021 DC vs KKR: शॉ-धवन की तूफानी पारी के सामने कोलकाता चारों खाने चित

DC vs KKR: 155 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसी के साथ दिल्ली ने सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की। दिल्ली की तरफ से शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने शानदार पारी खेली।
पंत लौटे पवेलियन
ऋषभ पंत 8 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गये हैं। पैट कमिंस की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में पंत बाउंड्री पर कैच आउट हुए। पंत ने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. कमिंस ने इस ओवर में 2 विकेट चटकाये।
दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा
पृथ्वी शॉ 41 गेंदों पर 82 रन बनाकर आउट हुए। शॉ ने 11 चौके और तीन छक्के जड़े। कमिंस ने केकेआर को दूसरी सफलता दिलाई। शॉ बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए।
13 ओवर के बाद 123/0
शिखर धवन 44 गेंदों पर 40 रन और पृथ्वी शॉ 34 गेंदों पर 79 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं। सुनील नरेन के इस ओवर में 10 रन आए. शॉ ने इस ओवर में शानदार छक्का जड़ा। दिल्ली को जीत के लिये 42 गेंदों पर 32 रन चाहिए।
9 ओवर के बाद 84/0
शिखर धवन 32 गेंदों पर 27 रन और पृथ्वी शॉ 22 गेंदों पर 55 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। सुनील नरेन के इस ओवर में 3 रन आया। दिल्ली को जीत के लिये 66 गेंदों पर 71 रन चाहिए।
शॉ ने 18 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी
शिखर धवन 27 गेंदों पर 25 रन और पृथ्वी शॉ 21 गेंदों पर 54 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। शॉ ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। कमिंस के इस ओवर में 10 रन आया. दिल्ली को जीत के लिये 72 गेंदों पर 74 रन चाहिए। कमिंस के इस ओवर में 2 चौके आये।
पावर-प्ले के बाद दिल्ली का स्कोर 67/0
शिखर धवन 20 गेंदों पर 17 रन और पृथ्वी शॉ 16 गेंदों पर 48 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों बल्लेबाज विस्फोटक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं। पैट कमिंस के इस ओवर में 1 रन आया। उन्होंने इस ओवर में अच्छी गेंदबाजी की।
स्कोर 3 ओवर के बाद 43/0
शिखर धवन 8 गेंदों पर 10 रन और पृथ्वी शॉ 10 गेंदों पर 31 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं। दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं। प्रसिद्ध कृष्णा के इस ओवर में 8 रन आये। धवन ने इस ओवर में एक चौका लगाया। दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
पृथ्वी शॉ ने एक ओवर में जड़े 6 चौके
पृथ्वी शॉ ने शिवम मावी के पहले ओवर में 6 चौके लगाये। दिल्ली की टीम ने एक ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 25 रन बना दिये हैं। दिल्ली की टीम को बेहद शानदार शुरूआत मिल गई है।
दिल्ली को 155 रनों का टारगेट
कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिये हैं। दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिये 155 रनों का लक्ष्य मिला है। आंद्रे रसेल ने 27 गेंदों पर नाबाद 45 रन और पैट कमिंस ने 13 गेंदों पर नाबाद 11 रन बनाए। आवेश खान के आखिरी ओवर में 13 रन आये। रसेल ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया।
स्कोर 19 ओवर के बाद 141/6
आंद्रे रसेल 25 गेंदों पर 38 रन और पैट कमिंस 9 गेंदों पर 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। कैगिसो रबाडा के इस ओवर में 18 रन आये। उनके इस ओवर में रसेल ने 2 छक्के और 1 चौका लगाया।
कोलकाता को लगा छठा झटका
दिनेश कार्तिक 10 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गये हैं। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया। अक्षर पटेल ने कार्तिक को Lbw आउट किया। कार्तिक के आउट होने के बाद पैट कमिंस बैटिंग के लिये आये हैं। केकेआर का स्कोर 17 ओवर के बाद 112/6। अक्षर के इस ओवर में 7 रन आये और उन्होंने एक विकेट चटकाया।
15 ओवर के बाद 95/5
शुभमन गिल के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक बैटिंग के लिये आये हैं। वह आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं। आंद्रे रसेल 14 गेंदों पर 7 रन और दिनेश कार्तिक 6 गेंदों पर 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अक्षर पटेल के इस ओवर में 9 रन आये। उनके इस ओवर की आखिरी गेंद पर कार्तिक ने एक छक्का लगाया।
स्कोर 14 ओवर के बाद 86/5
शुभमन गिल के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक बैटिंग के लिये आये हैं। आंद्रे रसेल 11 गेंदों पर 5 रन और दिनेश कार्तिक 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं। इस वक्त केकेआर की टीम मुश्किलों में फंसी दिख रही है।
गिल 43 रन पर लौटे पवेलियन
शुभमन गिल 38 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हो गये हैं। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके और 1 छक्का लगाया। आवेश खान ने गिल को आउट किया। गिल बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर स्मिथ को अपना कैच दे बैठे।
ललित यादव ने एक ओवर में चटकाए दो विकेट
ललित यादव ने पहले कप्तान इयोन मोर्गन को शून्य पर आउट किया। इसके बाद इसी ओवर की चौथी गेंद पर सुनील नरेन को भी शून्य पर बोल्ड किया। कोलकाता का स्कोर 11 ओवर के बाद 76/4। केकेआर मुश्किलों में फंसी दिख रही है।
कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा
स्टोइनिस ने राहुल त्रिपाठी को आउट किया। वह 17 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हो गये हैं। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके लगाये। राहुल त्रिपाठी बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बाउंड्री के करीब कैच आउट हुए। कोलकाता का स्कोर 10 ओवर के बाद 73/2
कोलकाता का स्कोर 5 ओवर के बाद 32/1
नितीश राणा के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी बल्लेबाजी के लिये आये हैं। शुभमन गिल 14 गेंदों पर 12 रन और राहुल त्रिपाठी 4 गेंदों पर 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। आवेश खान के इस ओवर में 7 रन आये। उनके इस ओवर की आखिरी गेंद पर त्रिपाठी ने शानदार चौका लगाया।
नितीश राणा 15 रन पर लौटे पवेलियन
दिल्ली की तरफ से अक्षर पटेल ने नितीश राणा को आउट कर कोलकाता को पहला झटका दिया। राणा 12 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हो गये हैं। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. राणा स्टंप आउट हुए। केकेआर का स्कोर 4 ओवर के बाद 25/1
स्कोर 1 ओवर के बाद 4/0
कोलकाता की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए शुभमन गिल और नितीश राणा। वहीं दिल्ली की तरफ से पहला ओवर इशांत शर्मा फेंक रहे हैं। केकेआर की टीम को एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। वह इस मुकाबले में बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, सुनील नारायण, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), पैट कमिंस, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती ।
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, ललित यादव, कैगिसो रबाडा, इशांत शर्मा, आवेश खान ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS