DC vs RCB: दिल्ली और बेंगलुरु के बीच महामुकाबला, जानें किसे मिलेगा टीम में मौका और ये है संभावित प्लेइंग XI

खेल। आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 56वां और आखिरी ग्रुप स्टेज का मुकाबला दिल्ली और बेंगलुरु (RCB vs DC) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला दुबई (Dubai) के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। दिल्ली की टीम पहले ही अंक तालिका में 20 अंकों के साथ टॉप पर है। जबकि, विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी 16 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।
💙 #WeRoarTogether 💙#YehHaiNayiDilli #IPL2021 #RCBvDC pic.twitter.com/XIeOSnMLkK
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 8, 2021
इसके साथ ही अगर विराट कोहली की टीम को दूसरे पायदान पर अपनी जगह पक्की करनी है तो उसे दिल्ली को अपने आखिरी मुकाबले में 163 या उससे ज्यादा रनों से हराना होगा।
Final preparations for our final league game ✅
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 8, 2021
Just a few hours to go! 💪🏻⏳ @KonaBharat @CoachHesson #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #RCBvDC pic.twitter.com/hSocRy2ZMo
वहीं दिल्ली आरसीबी के खिलाफ किसी भी तरह का बदलाव नहीं करना चाहेगी। कप्तान ऋषभ पंत मार्कस स्टॉयनिस को एक बार फिर आराम दे सकते हैं। जिससे वह प्लेऑफ के लिए टीम का हिस्सा बन सकें। जबकि आरसीबी पिछले मुकाबले में महंगे साबित हुए जॉर्ज गॉर्टन की जगह काइल जैमीसन को मौका दे सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
RCB- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, डैनियल क्रिस्टियन, शाहबाज अहमद, काइल जैमीसन/ जॉर्ज गॉर्टन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।
Delhi Capitals: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रिपल पटेल, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, आवेश खान, एनरिक नॉर्किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS