IPL 2021: आवेश खान ने किया खुलासा, कैसे ऋषभ पंत के साथ मिलकर बनाया था धोनी को आउट करने का प्लान?

IPL 2021: आवेश खान ने किया खुलासा, कैसे ऋषभ पंत के साथ मिलकर बनाया था धोनी को आउट करने का प्लान?
X
आवेश खान ने बताया कि ऋषभ पंत ने उनसे कहा था कि धोनी कोशिश कर रहे हैं और तुम्हें इसे मुश्किल बनाना चाहिए। आवेश ने बताया किस तरह गेंद फेंकने के बाद पूरी घटना सामने आई।

खेल। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम (Indian Cricket test team) में स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया। आवेश खान ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL 2021) में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को आउट करने के अनुभव को साझा किया। दरअसल, 24 साल के आवेश खान ने बताया कि किस तरह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का विकेट लेने में उनकी मदद की। बता दें कि, यह वाकया आईपीएल 2021 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के पहले मैच में हुआ। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच सीजन का दूसरा मैच खेला गया, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ।

आवेश खान को सीनियर गेंदबाज उमेश यादव से पहले चुना गया। उन्होंने दो विकेट चटकाए, जिसमें से एक चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रहा। आवेश खान ने धोनी को आउट करने के बाद यह भी खुलासा किया था कि तीन साल पहले 2018 में उन्होंने धोनी को आउट करने का मौका गंवा दिया था। उनके एक साथी ने कैच छोड़ दिया था, जिसके बाद वह धोनी को आउट करने का मौका चूक गए थे। वहीं, 2016 में जूनियर वर्ल्ड कप में अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे आवेश खान आईपीएल में अपने साथी ऋषभ पंत के साथ एक बार फिर से मिले।

आवेश खान ने बताया कि ऋषभ पंत ने उनसे कहा था कि धोनी कोशिश कर रहे हैं और तुम्हें इसे मुश्किल बनाना चाहिए। आवेश ने बताया किस तरह गेंद फेंकने के बाद पूरी घटना सामने आई। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में आवेश खान ने बताया, ''बस कुछ ही ओवर शेष बचे थे और पंत जानते थे कि धोनी मारने के लिए कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वह यह भी जानते थे कि धोनी चार महीने के लंबे अंतराल के बाद खेल रहे हैं और यह उनके लिए आसान नहीं होने वाला है।''

साथ ही उन्होंने आगे कहा, ''ऋषभ पंत मेरे पास आए और कहा कि शॉर्ट लैंथ गेंद डालूं। मैंने बस वही किया, धोनी ने हिट करने की कोशिश की लेकिन इनसाइड ऐज लगा और वह बोल्ड हो गए।'' इसके साथ ही आईपीएल 2021 में आवेश खान ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने 8 मैचे खेले और 14 विकेट लिए। इस दौरान उनका बॉलिंग औसत 16.50 का था, जबकि इकोनॉमी 7.70 की रही। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे पंत और उन्होंने बल्लेबाजों के खिलाफ योजना बनाने और उसे पूरा करने के लिए सम्न्वय किया।

आवेश खान ने कहा, ''जब भी मैं अपना गेंदबाजी रन-अप शुरू करने वाला था, मैं ऋषभ पंत की तरफ देखता था। उस समय बल्लेबाज केवल मुझे देख रहा था और किसी को नहीं. इसलिए पंत मुझे अगर यॉर्कर डालने कहते थे तो हमारे पास उसके लिए एक साइन था। अगर वह मुझे वाइड आउटसाइड ऑफ गेंद करने कहते थे तो मैं उनके इशारे से इसे जान जाता था ।''

बता दें कि, आवेश खान को 20 सदस्यों के साथ भारतीय टेस्ट टीम के चार स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से एक के रूप में चुना गया है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जून में इंग्लैंड का दौरा करेंगे।

Tags

Next Story