IPL2021: दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर, कोरोना से उबरे अक्षर पटेल

दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) के लिए अच्छी खबर है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर और दिल्ली कैपीटल्स के खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar patel) कोविड-19 पॉजिटिव (Covid-19 Positive) पाए जाने के कारण मुंबई के एक अस्पताल में लगभग तीन हफ्ते बिताने के बाद आईपीएल 2021 (IPL 2021) में अपनी टीम से जुड़ गए हैं। जिसके बाद दिल्ली की टीम में खुशी है।
कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे
बता दें कि, 27 साल के अक्षर पटेल 28 मार्च को मुंबई में दिल्ली की टीम से जुड़े थे। वह नेगेटिव रिपोर्ट के साथ बायो बबल में आए थे, लेकिन तीन अप्रैल को उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। उनमें हल्के लक्षण दिखाई दिए थे जिसके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल फेसिलिटी में भेज दिया गया था।
टीम ने वीडियो किया शेयर
दिल्ली कैपिटल्स ने पटेल के टीम से जुड़ने का वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, "बापू (अक्षर पटेल) के दिल्ली कैपिटल्स कैंप में वापसी पर सभी के चेहरों पर मुस्कान तैर गई।" पटेल ने वीडियो में कहा, "आदमी देख के ही तो मुझे मजा आ रहा है।"
अक्षर की जगह इन्हें मिली थी जगह
गौरतलब है कि अक्षर पटेल आईपीएल में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर के देवदत्त पडीकल के बाद इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले दूसरे खिलाड़ी थे। अक्षर की अनुपस्थिति में दिल्ली ने मुंबई के शम्स मुलानी को अपनी टीम से जोड़ा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS