IPL 2021: पंत की कप्तानी में धवन-शॉ करेंगे ओपनिंग, ये होगी दिल्ली कैपिटल्स की संभावित Playing XI

IPL 2021: पंत की कप्तानी में धवन-शॉ करेंगे ओपनिंग, ये होगी दिल्ली कैपिटल्स की संभावित Playing XI
X
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ खेलेगी। दिल्ली के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कंधे में लगी चोट के कारण इस सीज़न में नहीं खेलेंगे। ऐसे में पहली बार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम की अगुवाई करेंगे।

खेल। 9 अप्रैल से शुरु होने वाले आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 14 Season) में महज पांच दिन का समय रह गया है। वहीं इस लीग का पहला मैच भी आईपीएल के आगाज के दिन ही खेला जाएगा। तो दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ खेलेगी। दिल्ली के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कंधे में चोट के कारण इस सीज़न में नहीं खेलेंगे। ऐसे में पहली बार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम की अगुवाई करेंगे। इसके साथ ही क्या होगी मैच में दिल्ली की प्लेइंग इलेवन (Playing XI)?

ओपनिंग करने आएंगे धवन-शॉ

वहीं DC ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान (Ausrtalian Captain) और दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को अपनी टीम में शामिल किया है। जिसके बाद उनका पहले मैच में खेलना तय माना जा रहा है। बता दें कि, इससे पहले वह राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम का हिस्सा थे। हालांकि, स्मिथ तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। क्योंकि मुकाबले में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का ओपनिंग करना तय है।

इसके बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), सैम बिलिंग्स (Sam Billings) और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी आर अश्विन (R Ashwin) और अमित मिश्रा (Amit Mishra) के कंधों पर रहने की उम्मीद है। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada), इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और उमेश यादव (Umesh Yadav) की तिकड़ी एक्शन में दिख सकती है।

दिल्ली के पास हैं खिलाड़ियों के विकल्प

दरअसल, इस सीजन में दिल्ली की बेंच काफी मजबूत दिख रही है। उसके पास लगभग हर क्रम के खिलाड़ियों के विकल्प मौजूद हैं। शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer), क्रिस वोक्स (Chris Woakes), एनरिक नॉर्टजे और टॉम कर्रन के रूप में बेंच पर शानदार विदेशी खिलाड़ी रहेंगे। वहीं भारतीय खिलाड़ियों की भी अच्छी बेंच स्ट्रेंथ है।

अक्षर पटेल की खलेगी कमी

कोरोना की चपेट में आने के बाद अक्षर पटेल कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद दिल्ली को शुरुआती कुछ मैचों में ऑलराउंडर अक्षर पटेल की कमी खल सकती है। हालांकि, टीम में अश्विन और अमित मिश्रा के रूप में बेहतरीन स्पिनर्स मौजूद हैं, लेकिन अक्षर के होने से टीम को काफी संतुलन मिलता है।

DC की संभावित Playing XI

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, कगीसो रबाडा, इशांत शर्मा और उमेश यादव।

Tags

Next Story