IPL 2021 KKR vs DC: दिल्ली फतह कर पाएगी KKR की सेना?, बेहद मजबूत हैं ऋषभ के धुरंधर

खेल। गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का 25वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच के अतंगर्त विजयी लय बरकरार रखने के लिए बेताब कोलकाता के बल्लेबाजों की दिल्ली के सामने अग्निपरीक्षा है। दरअसल, केकेआर शुरु से बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से परेशान है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। उन्होंने अभी तक इस सीजन में कुछ कमाल नहीं किया है। महज 89 रन ही बना सके। वहीं गेंदबाजी विभाग विशेषकर स्पिनर सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर विराम लगाने में कामयाब रहे हैं। लेकिन बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम नाकामयाब रहा है।
बल्लेबाजी केकेआर की कमजोरी
दरअसल पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में 124 रन के आसान लक्ष्य के सामने केकेआर का शीर्ष क्रम बिखर गया और उसका स्कोर तीन विकेट पर 17 रन हो गया। इसके बाद कप्तान इयोन मॉर्गन ने जिम्मेदारी संभाली और टीम का चार मैच से चला आ रहा हार का क्रम तोड़ा। शुभमन गिल ने अब तक 15, 33, 21, 0, 11 और नौ रन ही बनाए हैं। ऐसे में गिल को मध्यक्रम में भेजकर राहुल त्रिपाठी के साथ सुनील नरेन को पारी का आगाज करने के लिए भेजना गलत फैसला नहीं होगा। बता दें कि, दिग्गज सुनील गावस्कर भी ऐसा सुझाव दे चुके हैं।
दिल्ली केकेआर से मजबूत
वहीं दिल्ली कैपिटल्स के पास शिखर धवन (265 रन), पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ और कप्तान ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज हैं और इनकी बराबरी करने लिए केकेआर के बल्लेबाजों को जरुरत से ज्यादा प्रयास करने होंगे। बता दें कि, दिल्ली को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली की टीम 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट पर 92 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी। शिमरोन हेटमेयर और पंत ने अर्धशतक जमाकर स्थिति संभाली, लेकिन आखिरी गेंद तक चले रोमांच में दिल्ली को हार झेलनी पड़ी।
KKR vs DC: आंकड़े क्या कहते हैं..?
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक (2008-2020) 25 मुकाबले हुए हैं। कोलकाता ने 14, जबकि दिल्ली ने 11 मैचों में जीत हासिल की है. पिछले 5 मैचों में दिल्ली का पलड़ा भारी रहा, उसने कोलकाता को 4 बार मात दी।
दोनों टीम इस प्रकार है
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, शम्स मुलानी, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, इशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपाल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्दार्थ, टॉम करन, सैम बिलिंग्स और अनिरुद्ध जोशी।
कोलकाता नाइटराइडर्स: इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम सेफर्ट, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब-अल-हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, हरभजन सिंह, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS