IPL 2021: आंद्रे रसेल के शॉट मारते ही जमीन पर गिरे दिनेश कार्तिक, देखें Video

खेल। 9 अप्रैल से आईपीएल 2021 (IPL 2021) शुरु होने जा रहा है। इसी क्रम में सभी टीमें नेट्स पर जमकर पसीना बहा रही है। वहीं दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में अपने ही खिलाड़ियों के बीच एक प्रैक्टिस मैच कराया। जिसके बाद एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट भी की। इस क्लिप में नजर आ रहा है कि आंद्रे रसेल (Andre Russell) जैसे ही शॉट खेलते हैं, तो नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) गेंद से बचते हुए नजर आते हैं। इसी के लिए वह जमीन पर बैठ जाते हैं और बाद में खड़े होकर रन लेते हैं।
Andre 🤯
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 3, 2021
DK 😅
Watch the Knights get competitive in a practice game LIVE from DY Patil Stadium now 👇🤩@Russell12A @DineshKarthik #KKRHaiTaiyaar #IPL2021
वहीं आईपीएल का पहला मुकाबला चेन्नई (Chennai) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। इससे पहले सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों से जुड़ रहे हैं। हालांकि कुछ खिलाड़ी अभी आइसोलेशन में हैं, जो जल्द ही अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ जाएंगे। इसके साथ ही केकेआर टीम का पहला मुकाबला 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होना है।
बता दें कि, इस प्रैक्टिस मैच में कार्तिक ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए और वह टॉप स्कोरर रहे हैं। जिसके बाद इस मैच में एक टीम की कप्तानी बेन कटिंग कर रहे थे तो दूसरी टीम की कमान शुभमन गिल ने संभाली। कार्तिक ने टीम गिल से खेलते हुए शानदार पारी खेली, जिसने 175 रन बनाए। हालांकि टीम बेन कटिंग ने इस लक्ष्य को 7 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
गौरतलब है कि, साल 2012 में पहली बार आईपीएल में खेलने वाले रसेल ने अब तक इस लीग में कुल 74 मैच खेले हैं, जिनमें 8 अर्धशतकों की मदद से कुल 1517 रन बनाए हैं। उनका औसत 29.74 का रहा, लेकिन स्ट्राइक रेट 182 से भी ज्यादा का है। उन्होंने इस टी20 लीग में अब तक कुल 105 चौके और 129 छक्के जड़े हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS