IPL 2021: दिनेश कार्तिक को फिर से मिल सकती है KKR की कप्तानी, कहा- जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार रहूंगा

IPL 2021: दिनेश कार्तिक को फिर से मिल सकती है KKR की कप्तानी, कहा- जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार रहूंगा
X
दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) को फिर से केकेआर का कप्ताiन (Captain Of KKR) बनाया जा सकता है।

खेल। कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल (IPL 2021) के 14वें सीजन को 29वें मैच के बाद ही स्थरगित कर दिया था, जो अब सितंबरअक्टूबर में यूएई (UAE) में पूरा होगा। वहीं आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin morgan) को लेकर कशमकश में पड़ गई है। जिसके बाद अब खबर आ रही है कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) को फिर से केकेआर का कप्तापन (Captain Of KKR) बनाया जा सकता है।

दरअसल इंग्लैंड एंड वेल्सो क्रिकेट बोर्ड (ECB) के मैनेजिंग डायरेक्टर एश्लेि जाइल्स पहले ही ऐलान कर चुके हैं, कि आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैचों में उनकेा खिलाड़ी हिस्सां नहीं लेंगे। इसी वजह से केकेआर अपने पुराने कप्तान कार्तिक को एक बार फिर ये जिम्मेदारी दे सकती है।

पहले भी केकेआर ने बदला था कप्तान

बता दें कि 2018 के सीजन से पहले गौतम गंभीर के दिल्ली डेयरडेविल्स में जाने के बाद दिनेश कार्तिक को केकेआर का कप्तान बनाया गया था। तीन सीजन में वह प्रभावित करने में पूरी तरह से फेल रहे थे। उनके खराब परिणाम के बाद यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 के सीजन के बीच में इयोन मोर्गन को केकेआर का कप्तान बना दिया गया। दिनेश कार्तिक भी जरूरत पड़ने पर फिर से टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं।

टीम में सितंबर तक होंगे काफी बदलाव

अंग्रेजी अखबार से बातचीत करते हुए उन्हों ने कहा कि पैट कमिंस खुद ही कह चुके हैं कि वह नहीं आएंगे, लेकिन जब इयोन मोर्गन की बात आती है तो अभी 3 महीने बाकी हैं। अब से सितंबर तक बहुत कुछ बदल सकता है, लेकिन अगर मुझे कप्ता नी करने के लिए कहा गया तो मैं इसके लिए तैयार रहूंगा।

वहीं बतौर केकेआर कप्तान 37 मैचों में से कार्तिक ने 21 जीत दर्ज की है। उनका जीत का प्रतिशत 51 है। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के कारण आईपीएल में खिलाड़ियों के खेलने पर प्रतिबंध नहीं लगाता है तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के उपलब्ध होने की उम्मीद है।

Tags

Next Story