IPL Qualifier 2 में पहुंची कोलकाता नाइटराइडर्स, अब दिल्ली कैपिटल्स से होगा सामना

खेल। आईपीएल 2021 (IPL 2021) के एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने आरसीबी (KKR vs RCB) को चार विकेट से मात दी। शारजहा में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने 19.4 ओवरों में महज 6 विकेट खोकर 139 रन बना लिए। अब कोलकाता का क्वालिफायर में दिल्ली से भिड़ेगी। इसके साथ ही आरसीबी का इस सीजन में सफर खत्म हो गया है।
That Winning Feeling! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2021
The @Eoin16-led @KKRiders beat #RCB in #VIVOIPL #Eliminator & with it, seal a place in the #Qualifier2! 👍 👍 #RCBvKKR
Scorecard 👉 https://t.co/PoJeTfVJ6Z pic.twitter.com/NUtmmstRFZ
कोलकाता की जीत का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वह है ऑलराउंडर सुनील नरेन को, उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए। इन चार विकेटों में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और श्रीकर भरत जैसे बड़े विकेट थे। उसके बाद इस ऑलराउंडर ने बल्लेबाजी करते हुए 26 रनों की अहम पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन छक्के भी लगाए।
आरसीबी की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 18वें ओवर में दो विकेट अपने नाम किए। इस रोमांचक मुकाबले में उन्होंने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर सुनील नरेन को अपना शिकार बनाया।
आरसीबी के भरत इस धीमी पिच पर चल नहीं सके औऱ 16 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हो गए। नरेन ने उनका विकेट अपने नाम किया। इस बार भी कोहली अपने लय से भटक गए। अधिकांश मुकाबलों में बेहतर शुरुआत करने वाले कोहली पावरप्ले के बाद अपने लय को भूल गए और नरेन की फुल लेंथ गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में वो अपना विकेट गंवा बैठ
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS